Site icon UP की बात

Lko News: यूपी में एसी बसों के किराए में 10% की छूट, यात्रियों को मिलेगा लाभ

उत्तर प्रदेश सरकार ने यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए राज्य परिवहन निगम द्वारा संचालित वातानुकूलित बसों के किराए में 10% की कटौती की है। यह निर्णय 22 मार्च से 30 अप्रैल 2025 तक प्रभावी रहेगा। जानकारी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने साझा की।

जनरथ से लेकर वोल्वो तक सभी एसी बसों पर लागू होगी छूट

परिवहन मंत्री ने बताया कि इस छूट का लाभ जनरथ, पिंक बस, शताब्दी हाई एंड (वोल्वो) और वातानुकूलित शयनयान (स्लीपर) बसों में सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगा। यह फैसला यात्रियों को बेहतर सेवाएं सुलभ किराए पर देने की मंशा से लिया गया है।

नई किराया दरें इस प्रकार होंगी

बस यात्रियों के लिए राहत का मौका

दयाशंकर सिंह ने कहा कि परिवहन निगम की लाभकारी स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस बार किराया कटौती को सिर्फ सर्दियों तक सीमित न रखते हुए अप्रैल के अंत तक लागू किया गया है। इस कदम से ज्यादा से ज्यादा यात्री कम खर्च में एसी बसों का सफर कर सकेंगे।

पहले भी हुआ था किराए में कटौती

मंत्री ने यह भी बताया कि यह निर्णय पहली बार नहीं लिया गया है। सर्दियों के मौसम में भी किराए में 10 प्रतिशत की छूट दी गई थी, जिसे इस बार बढ़ाकर 30 अप्रैल तक लागू किया गया है। इससे साधारण बसों की तुलना में यात्री मामूली अंतर में एसी सेवा का लाभ उठा सकेंगे।

Exit mobile version