Site icon UP की बात

Lok Sabha Poll 2024 UP : आमतौर पर उपचुनाव से दूरी बनाये रखने वाली बहुजन समाज पार्टी का नया प्रयोग ! मायावती के फैसले ने विरोधियों को चौंकाया

Lok -Sabha poll 2024 : BSP New Poll Gimmic as Mayawati startles detractors with her decisions

Mayawati's political journey

Lok Sabha Poll Lok Sabha Poll 2024 UP Election News : ऐसे में जब देश में लोक सभा चुनाव के पांचवे चरण में होने वाले चुनाव कुछ कदम ही दूर हैं और उत्तर -प्रदेश मे पांचवे चरण के चुनाव बकौल 20 मई को तय है .  प्रदेश में उक्त तिथि को 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराये जाएंगे .अगर हम लखनऊ सीट की बात करें तो यहां की पूर्वी सीट से बसपा के उम्मीदवार आलोक कुशवाहा ने नामांकन दाखिल कर दिया है तो लखनऊ पूर्वी सीट से बसपा के उम्मीदवार आलोक कुशवाहा ने नामांकन दाखिल किया है .

बहुजन समाज पार्टी ने इस बार विधानसभा के उपचुनाव में भी अपना प्रत्याशी उतार दिया

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी प्रकिया में यूपी की चार विधानसभा सीटों में उपचुनाव होने वाले हैं बहुजन समाज पार्टी ने इस बार विधानसभा के उपचुनाव में भी अपना प्रत्याशी उतार दिया है. आमतौर पर उपचुनाव से दूरी बनाये रखने वाली बहुजन समाज पार्टी यह रणनीति लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि पॉलिटिकल पंडित इसे 2027 की रणनीति के तौर पर देख रहे हैं. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में से लखनऊ पूर्वी की सीट पर पार्टी ने अपना एक प्रत्याशी उतारा है. आलोक कुशवाहा बहुजन समाज पार्टी के कैडर के कार्यकर्ता हैं.

बहुजन समाज पार्टी की रणनीति

आम तौर पर उपचुनावों से दूरी रखने वाली बहुजन समाज पार्टी ने यहाँ से आलोक कुशवाहा ने लखनऊ पूर्वी सीट से नामांकन किया है.और लखनऊ के जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे कर उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. इस बाबत लखनऊ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र गौतम का कहना है कि पार्टी की रणनीति इस बार उपचुनाव के लड़ने की है.और इसमें कैडर के कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया गया है. पार्टी का मानना है कि यह रणनीति 2027 के चुनाव में रणनीति बनाने में काफी अहम होगी . फिलहाल बसपा ने उपचुनाव के लिए केवल एक सीट पर ही प्रत्याशी की घोषणा की है.

आइए जानते हैं कौन हैं आलोक कुशवाहा

तो आलोक कुशवाहा 26 सालों से पार्टी से जुड़े हुए हैं. साल 1998 में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन किया था .करोड़ों की चल व अचल संपत्ति की कीमत के स्वामी आलोक कुशवाहा के पास दो कारों के अलावा 25 लाख की कीमत के गहने भी हैं.

Exit mobile version