- रेलवे बोर्ड ने जारी किया 25 तारीख से चलने वाली ट्रेनों का शेड्यूल
- कुल 37 ट्रेनें चलेंगी देशभर से अयोध्या धाम के लिए।
लखनऊ: दो दिन पहले यानी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में हुए रामलला के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के बाद उत्तर प्रदेश के लोगों को नित नई-नई खुशियां मिल रही हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने आस्था स्पेशल ट्रेनों की सूची को जारी कर दिया है। ये ट्रेने 30 तारीख से अपने नियमित रूट पर चलेंगी।
रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को दी ये जानकारी
रेलवे बोर्ड ने मंगलवार यानी कल 23 जनवरी 2024 को कई रूटों की 37 ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिनमें से 17 स्पेशल ट्रेनें लखनऊ स्टेशन से होकर चलेंगी।
उत्तर रेलवे की लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यात्री 139 नंबर या वेबसाइट www.enquiry.indiarail.gov.in पर इन ट्रेनों की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
लखनऊ से चलेंगी मेमू ट्रेनें
25 जनवरी से उत्तर रेलवे लखनऊ से अयोध्या तक मेमू ट्रेन की शुरूआत करने जा रहा है। 04204 मेमू ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन से शाम 5 बजकर 25 मिनट पर चलेगी और रात के नव बजकर दस मिनट पर चारबाग कैंट पर पहुंचेगी। वहीं अयोध्या कैंट से 04203 मेमू सुबह के पांच बजकर पैतालिस मिनट पर चलेगी और सुबह 9:10 मिनट पर चारबाग स्टेशन पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों ओर से यह ट्रेन दोनों ओर से मल्हौर, जुग्गौर, सफेदावाद, वाराबंकी, रसौली, सफदरगंज, सैदखानपुर, दरियावाद, पटरंगा, रौजागांव, रूदौली, गौरियामऊ, बड़ागांव, देवराकोट, सोहावल, सालारपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इसके अलावा प्रयागराज और मनकापुर से भी एक-एक मेमू ट्रेन चलाई जाएगी।
इन शहरों से भी चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
पुरी, खुर्दा, भुवनेश्वर,कटक, भदरक,विशाखापत्तनम्,विजियांगरग, ब्रडापुर,संबलपुर, टाटानगर, बोकारो स्टील, रांची,हावड़ा से भी कई आस्था ट्रेनें अयोध्या के लिए चलेंगी, हालांकि ये ट्रेनें लखनऊ नहीं आएंगी।
READ MORE
- राम के अवतार की 4 कहानियां: जिसके कारण लेना पड़ा उन्हें मनुष्य रूप में अवतार
- प्रयागराज से अयोध्या धाम के लिए वोल्बो सेवा प्रारंभ, प्रयागराज से प्रातः साढ़े सात बजे चलेगी यह बस जो सुबह के 11:35 पर अयोध्या पहुंचेगी
- भू-माफियाओं की खैर नहीं, योगी सरकार सख्त
- चौरसिया परिवार खिला रहा रामलला को 102 वर्षों से पान की बीड़ा, 1992 में कर्फ्यू के दौरान भी रामलला को खिलाया पान
- लालकृष्ण आडवाणी जाएंगे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में; पहले शामिल न होने की थी खबर
- RAM AARAHE HAIN: अयोध्या धाम के विघटन से लेकर अयोध्या धाम बनने तक का सफर
- 20 प्वाइंट में समझें कैसे होगा भविष्य में श्री राम मंदिर
- अयोध्या मंदिर: गर्भगृह में विराजे रामलला, कुंडों में अग्नि प्रकट किया जाएगा
- Ram Mandir: केवल अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरा संसार राम-वापसी पर आँख गड़ाये बैठा है
- RAM AARAHE HAIN: जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य की 75वीं वर्षगांठ आज, विरोधी वकील के तंज पर दे दिए थे श्री राम जन्मभूमि से जुड़े 441 साक्ष्य
- अयोध्या एयरपोर्ट को मिला इंटरनेशनल कोड
- राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए अयोध्या रूट 23 जनवरी तक नो पार्किंग जोन
- श्रीराम के ये 5 मंदिर जिनका इतिहास है हजारों साल से भी पुराना