लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। 8 जिलों में डीएम समेत 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ और आईएएस अधिकारियों के तबादले किए जा सकते हैं।
इनमें से कई आईएएस अधिकारी एक ही स्थान पर तीन वर्ष की अवधि से तैनात थे। इन्हें चुनाव आयोग के निर्देश पर हटाया गया है। सरकार ने बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह को पहले पीलीभीत का डीएम बनाया गया था, उसके बाद उनका स्थान परिवर्तन कर रामपुर का डीएम बनाया गया है। वहीं, अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह को इसी पद पर गाजियाबाद भेजा गया है।
गाजियाबाद के डीएम आरके सिंह को कानपुर नगर का डीएम बनाया गया है। माना जा रहा है डीएम आरके सिंह और इंद्र विक्रम सिंह शासन के चहेते अफसरों में से है और उनको पंचम तल पर बैठे अधिकारियों का आर्शीवाद प्राप्त है। वही कानपुर नगर के डीएम विशाख को अलीगढ़ का डीएम बनाया गया है। फर्रुखाबाद के डीएम संजय कुमार सिंह प्रथम को पहले रामपुर भेजा गया था लेकिन इसके बाद उनका स्थान परिवर्तन कर पीलीभीत भेजा गया।
वहीं, रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदर को जौनपुर का डीएम बनाया गया है। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के विशेष सचिव दिव्यांशु पटेल को मुरादाबाद का नगर आयुक्त बनाया गया है। आगरा के मुख्य विकास अधिकारी मनिकनंदन को बरेली विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। श्रम विभाग में तैनात निशा डीएम अमेठी बनाई गई हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी सर्जरी
गौरतलब है लोकसभा चुनाव को देखते हुए आचार संहिता लगने में कुछ ही समय शेष बचा है। इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी कर रही है। इन तबादलों को आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
READ MORE… यूपी की योगी सरकार का ताबड़तोड़ ट्रांसफर, डीएम के जिलों को बदला