1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Yogi Cabinet: 19 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी, किसानों को मिला बड़ा तोहफा

Yogi Cabinet: 19 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी, किसानों को मिला बड़ा तोहफा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई, जिसमें 19 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस बैठक में किसानों के लिए गेहूं के समर्थन मूल्य में वृद्धि, चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार, मेट्रो परियोजनाओं और औद्योगिक विकास से जुड़े कई अहम निर्णय लिए गए।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Yogi Cabinet: 19 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी, किसानों को मिला बड़ा तोहफा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई, जिसमें 19 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस बैठक में किसानों के लिए गेहूं के समर्थन मूल्य में वृद्धि, चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार, मेट्रो परियोजनाओं और औद्योगिक विकास से जुड़े कई अहम निर्णय लिए गए।

1. प्रदेश के असेवित जनपद बलिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु भूमि का निःशुल्क हस्तान्तरण किए जाने के संबंध में प्रस्ताव।

2. स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बुलन्दशहर में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के लिए राजकीय कृषि विद्यालय के नाम दर्ज भूमि को चिकित्सा शिक्षा विभाग के पक्ष में निःशुल्क हस्तांतरित किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास।

3. उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई, इटावा के अन्तर्गत 300 बेडेड ऑब्स एण्ड गायनी ब्लॉक (100 बेडेड पीडियाट्रिक ब्लॉक को सम्मिलित करते हुये) के निर्माण के लिए पुनरीक्षित प्रायोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में प्रस्ताव पास

4. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड की आगरा मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम कॉरिडोर हेतु उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की भूमि का आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के पक्ष में निःशुल्क हस्तान्तरण के संबंध में प्रस्ताव पास।

5. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड की आगरा मेट्रो रेल परियोजना के द्वितीय कॉरिडोर के मेट्रो डिपो हेतु गृह विभाग की भूमि का आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के पक्ष में निःशुल्क हस्तान्तरण के संबंध में प्रस्ताव पास।

6.कोषागारों में उपलब्ध रुपए 10,000/- से रुपए 25,000/-तक मूल्य वर्ग के भौतिक स्टाम्प पत्रों को निष्प्रयोज्य/चलन से बाहर घोषित करने हेतु व्यवस्था निर्धारित करने के लिए शासनादेश निर्गत किये जाने के संबंध में प्रस्ताव पास।

7. शैक्षिक सत्र 2020-21 में पाठ्यपुस्तकों की छपाई हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एन०सी०ई० आर०टी०), नई दिल्ली को बकाया रॉयल्टी/जीएसटी की रू0 2.99 करोड़ की धनराशि के भुगतान के सम्बन्ध में प्रस्ताव पास।

8. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मधुरा, गाजियाबाद तथा गौतमबुद्ध नगर के उपयोगार्थ 01-01 अदद (कुल 03 अदद) “Mahindra Bolero Neo N 10 OPT” कय किये जाने का प्रस्ताव पर मा० मंत्रि-परिषद का अनुमोदन प्राप्त किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव

9. भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित प्रायोजना “असिटेन्स फार एस एण्ड टी सेक्रेटेरिएट टू सीएसटीयूपी” के अन्तर्गत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उ०प्र० में विगत 25 वर्षों से कार्यरत 07 कार्मिकों को परिषद कार्मिकों की भांति सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन अनुमन्य कराये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव पास

10. रबी विपणन वर्ष 2025-26 के मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित गेहूं क्रय नीति का प्रस्ताव पास।

11. नोएडा अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, जेवर के विस्तारीकरण (स्टेज-2/फेज-2 व स्टेज-2/फेज-3) के लिए भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव पास।

12. विश्व बैंक सहायतित् उत्तर प्रदेश प्रो-पुअर पर्यटन विकास परियोजना को क्लोज़ किये जाने एवं अवशेष प्रतिबद्ध व्ययों का वहन प्रदेश सरकार द्वारा किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव पास।

13. जनपद हरदोई की तहसील सदर परगना गोपामऊ के ग्राम दही में महर्षि दधीचि कुण्ड के आस-पास पर्यटन विकास हेतु बंजर श्रेणी की शासकीय भूमि क्षेत्रफल 0.850 हेक्टेयर पर्यटन विभाग को निःशुल्क हस्तान्तरित प्रस्ताव पास

14. उत्तर प्रदेश सहकारी संघ की सीतापुर फतेहपुर प्रयागराज फर्रुखाबाद और गाजीपुर में बंद पड़ी कताई मिल की 451 एक जमीन यूपीसीडा को उद्योग लगाने के लिए दी जाएगी

15. डिफेन्स इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड के अन्तर्गत जनपद-लखनऊ में डीटीआईएस की स्थापना हेतु एस०पी०वी० (AMDTF) को 0.8 हे० भूमि निःशुल्क दिए जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव पास।

16. गोरखपुर इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट एरिया (प्रीपरेशन एण्ड फाइनलाइजेशन ऑफ प्लान) रेगुलेशन, 2025 के संबंध में प्रस्ताव पास।

17. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में भू-स्वामियों से आपसी सहमति से कय की जाने वाली भूमि की दर का पुनरीक्षित किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव पास।

18. 5630 करोड़ के स्टाम्प चलन से बाहर। 31 मार्च तक के मान्य

19. राज्य स्मार्ट सिटी की योजना दो साल बढ़ाई गई। गोरखपुर, मथुरा, गाज़ियाबाद, अयोध्या, मेरठ फिरोजाबाद के लिए लागू|

योगी सरकार की इस महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक में किसानों, चिकित्सा, मेट्रो, पर्यटन और औद्योगिक विकास से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए हैं। इन निर्णयों से प्रदेश की आधारभूत संरचना (Infrastructure) को मजबूती मिलेगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...