Site icon UP की बात

Aligarh News: डिफेंस कॉरिडोर में 3900 करोड़ का निवेश करेंगी 39 कंपनियां, 9 हजार युवा होंगे रोजगार

39 companies will invest Rs 3900 crore in Defense Corridor, 9 thousand youth will be employed

39 companies will invest Rs 3900 crore in Defense Corridor, 9 thousand youth will be employed

UP News: अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर में ड्रोन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम और छोटे अस्त्र-शस्त्र का निर्माण होना है। ऐसे में इस निर्माण से यहां पर 9 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।

39 कंपनियां 3300 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी

आपको बता दें कि अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर की 90 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर 39 कंपनियां 3300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर रही हैं, जिससे लगभग नौ हजार युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। इसी के साथ यूपी सरकार इस डिफेंस कॉरिडोर नोड को विकसित करने के लिए 122 करोड़ रुपये से अधिक रुपये खर्च करने जा रही है।

यूपी एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) के अनुसार अबतक 39 कंपनियों ने इकाइयां लगाने के लिए एमओयू साइन किए हैं। इसमें से 23 कंपनियों को 62 हेक्टेयर से अधिक भूमि आवंटित कर दी गई है। कई इकाइयों ने काम शुरू कर दिया है, जिससे अबतक 5500 से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। अबतक अलीगढ़ नोड में 1800 करोड़ से अधिक का निवेश भी हो चुका है।

ये उपकरण यहां होंगे निर्मित

अंडला, खैर में स्थापित हो रहे इस डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर नोड में ड्रोन, यूएवी, रक्षा उत्पादों में प्रयोग होने वाले घटक, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर से जुड़े उपकरण और छोटे हथियारों का निर्माण किया जा सकेगा। मिली सूचना के अनुरूप अभी तक 37 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य को पूरा किया जा चुका है। जबकि 61 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य अभी निर्माणाधीन हैं। करीब 14 करोड़ रुपये के कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया देने की बात चल रही है, जबकि भविष्य में सरकार 10 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च कर सकती है।

सैटेलाइट स्पेस पोर्ट का निर्माण करने वाली कंपनी भी शामिल

डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड में निवेश करने वाली बड़ी कंपनियों में सैटेलाइट स्पेस पोर्ट का निर्माण करने वाली एमिटेक इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड भी शामिल है। एमिटेक की ओर से 330 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है। इसने दो हेक्टेयर क्षेत्र में कार्य शुरू कर दिया है।

ये कंपनियां भी रक्षा निर्माण में करेंगी सहयोग

वेरिविन डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 65 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। डेढ़ हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में स्थापित होने वाली ये कंपनी छोटे हथियारों का निर्माण करेगी। इसी प्रकार नित्या क्रियेशन्स इंडिया की ओर से 12 करोड़ रुपये की लागत से रक्षा उत्पाद से जुड़े घटकों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा एंकर, मिलकोर और न्यू स्पेस जैसी कंपनियां भी अलीगढ़ नोड में रक्षा से जुड़े उत्पादों का उत्पादन करेंगी।

Exit mobile version