Site icon UP की बात

Varanasi News: गंगा उफान पर 50 घाट डूबे, 24 घंटे में 118% ज्यादा बारिश

यूपी में अगस्त महीने के अंतिम दिनों में मानसून जमकर बरस रहा है। बुधवार को 60 से ज्यादा जिलों में 14 MM पानी बरसा, जो कि नॉर्मल (6MM) से 118% है।

24 घंटे में इतनी बारिश हुई कि वाराणसी समेत 10-12 शहरों की सड़कें तालाब जैसी दिखाई पड़ने लगीं। आज 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। तेज हवाओं के साथ बिजली भी गिर सकती है।

बुधवार को वाराणसी में सबसे ज्यादा 84 MM पानी बरसा। इसके चलते गंगा का जलस्तर 1 मीटर ऊपर चढ़ गया। 50 से ज्यादा घाट गंगा में डूब गए। गंगा आरती स्थल को 20 फीट तक पीछे खिसकाना पड़ा। कानपुर और कन्नौज में गंगा का जलस्तर वॉर्निंग लेवल पर पहुंच गया है।

वहीं मौसम विभाग की माने तो यूपी में मानसून काफी एक्टिव है। सितंबर भर रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। 4 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।

Exit mobile version