Site icon UP की बात

Gautambuddh Nagar: गौतमबुद्धनगर में 500 ई-बसों का संचालन, परिवहन व्यवस्था में बड़ा बदलाव

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना क्षेत्र में 500 सिटी ई-बसों के संचालन की योजना बनाई गई है। ये बसें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित जिले के 25 प्रमुख रूटों पर संचालित होंगी। इस परियोजना के तहत 300 बसें नोएडा, 100 बसें ग्रेटर नोएडा और 100 बसें यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में चलाई जाएंगी। इस परिवहन व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए तीनों प्राधिकरणों द्वारा मिलकर एक विशेष प्रयोजन वाहन (SPV) कंपनी का गठन किया गया है।

500 ई-बसों के संचालन के लिए टेंडर जारी

इस परियोजना के तहत अर्बन ट्रांसपोर्ट यूपी ने 500 ई-बसों के संचालन के लिए टेंडर जारी कर दिया है। इस टेंडर में शामिल बसें दो श्रेणियों में होंगी:

यह परियोजना 675 करोड़ रुपये की लागत से संचालित होगी। इसमें शामिल कंपनियों को ई-बसों की खरीद, फास्ट चार्जर (240 किलोवॉट), मेंटेनेंस प्लांट, उपकरणों और डिपो की देखरेख का कार्य करना होगा।

12 साल तक होगा बसों का संचालन

टेंडर प्रक्रिया और आवेदन की समय सीमा

10 मिनट के अंतराल पर चलेंगी बसें

एसपीवी का इक्विटी योगदान और बस टर्मिनल

इन प्रमुख रूटों पर चलेंगी बसें

ई-बसें नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में 25 महत्वपूर्ण रूटों पर संचालित होंगी, जिनमें शामिल हैं:

1. नोएडा सेक्टर-12 से कासना वाया निठारी, कुलेसरा, हबीबपुर, सूरजपुर कलेक्ट्रेट
2. बोटेनिकल गार्डन मेट्रो से दादरी बस स्टॉप वाया सूरजपुर
3. शारदा यूनिवर्सिटी से कासना विलेज वाया ग्रेटर नोएडा
4. शशी चौक से ऐस सिटी
5. परी चौक से जेवर एयरपोर्ट वाया रबुपुरा
6. बोटेनिकल गार्डन मेट्रो से डिपो मेट्रो वाया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
7. तिगरी गोल चक्कर से रजनीगंधा चौक
8. नोएडा स्टेडियम से वीर सावरकर चौक
9. एक मूर्ति चौक से जीबी यूनिवर्सिटी गेट नंबर-1
10. बोटेनिकल गार्डन से सम्पूर्णम ग्रेटर नोएडा वेस्ट
11. दादरी से जीबी यूनिवर्सिटी वाया कासना
12. सेक्टर-90 से सेक्टर-52 मेट्रो तक
13. बिरला इंस्टीट्यूट से सेक्टर-62 तक
14. बोटेनिकल गार्डन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
15. बोटेनिकल गार्डन से आईएसबीटी कश्मीरी गेट
16. परी चौक से आनंद विहार रेलवे स्टेशन
17. दादरी से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन

Exit mobile version