1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Loksabha Election 2024: आम चुनाव के पहले चरण में 8 सीटों पर 60.25 फीसद वोटिंग

UP Loksabha Election 2024: आम चुनाव के पहले चरण में 8 सीटों पर 60.25 फीसद वोटिंग

आम चुनाव 2024 के पहले चरण की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है, जिसका कुल वोट प्रतिशत 60.24 फीसद रहा। वहीं यूपी के 8 सीटों की बात करें तो शाम के 6 बजे तक यहां 57.54 फीसद वोटिंग हुई है। सहारनपुर संसदीय सीट पर सबसे ज्यादा 65.95% वोटिंग तो रामपुर में सबसे कम 54.77% वोटिंग हुई है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP Loksabha Election 2024: आम चुनाव के पहले चरण में 8 सीटों पर 60.25 फीसद वोटिंग

UP Loksabha Election 2024: आम चुनाव 2024 के पहले चरण की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है, जिसका कुल वोट प्रतिशत 60.24 फीसद रहा। वहीं यूपी के 8 सीटों की बात करें तो शाम के 6 बजे तक यहां 57.54 फीसद वोटिंग हुई है। सहारनपुर संसदीय सीट पर सबसे ज्यादा 65.95% वोटिंग तो रामपुर में सबसे कम 54.77% वोटिंग हुई है। पीलीभीत संसदीय सीट पर 61.91%, मुरादाबाद में 60.60%, कैराना में 61.17%, मुजफ्फरनगर में 59.29%, बिजनौर में 58.21%, नगीना में 59.54% वोट पड़े हैं। वहीं पीलीभीत में रूस की महिला ने अपने मतदान करने के बाद कहा कि अभी यहां बहुत विकास करने की जरूरत है।

2019 में ये रहा वोटिंग प्रतिशत

2019 में पीलीभीत में 67.41%, मुरादाबाद में 65.46%, रामपुर में 63.19%, सहारनपुर में 70.87%, कैराना में 67.45%, मुजफ्फरनगर में 68.42%, बिजनौर में 66.22%, नगीना में 63.66% वोट पड़े थे। 2019 में इन सीटों पर कुल 63% मतदान हुआ था।

झड़प और धक्का-मुक्की के छोटे-मोट मामले

मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी की पुलिस से झड़प हो गई। रूचि वीरा ने पुलिस पर मतदाताओं को धक्का देने का आरोप लगाकर हंगामा किया। वहीं पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र के बक्शपुर गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। मतदान के बहिष्कार की जानकारी मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को मनाने में जुट गया।

ग्रामीणों ने बताया, जिला प्रशासन कैंपस से होते हुए बक्शपुर गांव के लिए एक पुराना रास्ता था। जिसे प्रशासन ने बंद करते हुए दीवार खड़ी कर दी।

ग्रामीणों ने बताया, रास्ता खोलने के लिए प्रशासन को कई बार पत्र लिखा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद चुनाव बहिष्कार कर दिया। जिसके बाद प्रशासन को झुकना पड़ा और बुलडोजर बुलाकर रास्ते में बनी दीवार को तोड़ दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने वोट डाले।

वहीं मुरादाबाद में बुर्के वाली वोटर्स को चेक करने के लिए बूथों को बाहर बुर्का पहने महिला कर्मचारी तैनात की गई हैं। दरअसल, बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान की खबरें हर चुनाव में आती रही हैं, इसलिए डीएम ने महिलाओं की तैनात की है।

सहारनपुर और बिजनौर में EVM खराब

सहारनपुर और बिजनौर में EVM खराब हो गई। कैराना से सपा प्रत्याशी इकरा हसन आरोप लगाया है कि मुस्लिम महिलाओं को परेशान किया जा रहा। वहीं, मुरादाबाद से सपा सांसद रहे एसटी हसन ने आरोप लगाया है कि दरोगा ने उनके ऑफिस में घुसकर उनसे बदसलूकी की।

8 सीटों पर 80 प्रत्याशी मैदान में हैं। 1.44 करोड़ मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। चुनावी मैदान में 2 मंत्री और सांसद भी हैं। 80 में सिर्फ 6 महिला कैंडिडेट हैं।

रूस की महिला बोलीं- पीलीभीत विकास में पीछे

रूस के मोलडवा की रहने वाली जायसवाल ने पति नीरज के साथ बिलसंडा में वोट डाला। टटियाना लंबे समय से पति के साथ पीलीभीत में रह रही हैं, इसलिए उनको भारत की नागरिता मिली है। वोट देने के बाद टटियाना ने बताया कि पीलीभीत अभी विकास से पीछे है। यहां विकास होना चाहिए। उन्होंने अपना मत विकास के मुद्दे और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...