1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Magh Purnima Snan: माघ पूर्णिमा पर 73 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, प्रशासन ने कसी कमर

Magh Purnima Snan: माघ पूर्णिमा पर 73 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, प्रशासन ने कसी कमर

महाकुंभ के पावन अवसर पर माघ पूर्णिमा स्नान पर्व पर संगम नगरी में श्रद्धालुओं का विशाल सैलाब उमड़ा हुआ है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Magh Purnima Snan: माघ पूर्णिमा पर 73 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, प्रशासन ने कसी कमर

महाकुंभ के पावन अवसर पर माघ पूर्णिमा स्नान पर्व पर संगम नगरी में श्रद्धालुओं का विशाल सैलाब उमड़ा हुआ है। प्रशासन के अनुसार, सुबह 6 बजे तक 73 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके थे, और अनुमान है कि दिनभर में यह संख्या 2.5 करोड़ तक पहुंच सकती है।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़, शहर के ट्रैफिक प्लान में बदलाव

संगम क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के इलाकों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। संगम से लगभग 10 किलोमीटर तक जनसैलाब फैला हुआ है। इस भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। शहर में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है, और मेला क्षेत्र में किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचने के लिए 8-10 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है। हालांकि, प्रशासन द्वारा पार्किंग क्षेत्रों से शटल बसों की व्यवस्था की गई है, लेकिन ये काफी सीमित हैं।

सुरक्षा के लिए सख्त इंतजाम, अतिरिक्त अधिकारी तैनात

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन ने इस बार अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं। संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है, जो भीड़ को संगम पर ज्यादा देर तक रुकने नहीं दे रहे हैं, ताकि अव्यवस्था न फैले। इसके अलावा, भीड़ के संतुलित वितरण के लिए श्रद्धालुओं को अन्य घाटों पर स्नान के लिए भेजा जा रहा है। इस बार विशेष रूप से 15 जिलों के जिलाधिकारी (DM), 20 वरिष्ठ IAS अधिकारी और 85 PCS अफसरों को तैनात किया गया है, ताकि कुंभ क्षेत्र की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।

सीएम योगी कर रहे वॉर रूम से मॉनिटरिंग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे आयोजन की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। वह लखनऊ स्थित अपने आवास के वॉर रूम से सुबह 4 बजे से ही महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं। इस दौरान उनके साथ डीजी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। मुख्यमंत्री लगातार प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं, ताकि स्नान पर्व सुचारू रूप से संपन्न हो सके। माघ पूर्णिमा के इस भव्य स्नान पर्व पर प्रशासन की कड़ी सतर्कता और बेहतर प्रबंधन के चलते श्रद्धालुओं को सुरक्षित और व्यवस्थित अनुभव मिल रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...