बेजान बालों में लाए चमक, अपनाएं ये 5 हेयर मास्क

ABHINAV TIWARI

यदि गर्मियों के मौसम में आपके बाल रूखे-सूखे और बेजान नजर आए तो यहां बताए कुछ हेयर मास्क को बालों पर लगाएं। जिनसे आपके बालों में आ सकती है चमक।

बालों पर शहद और नारियल के तेल को साथ मिलाकर लगाया जा सकता है। एक चम्मच शहद में एक चम्मच नारियल तेल मिलाकर बालों पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें।

नारियल तेल और दालचीनी को बराबर मात्रा में मिलाकर भी बालों पर लगा सकते हैं। इस हेयर मास्क को आधा घंटा लगाकर रखें। बाल सिल्की और शाइनी बनते हैं।

एक अंडे में आधा नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगाया जा सकता है। इस हेयर मास्क को बालों पर 35 से 40 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर साफ करें।

फ्रिजी बालों के लिए एक केला, 2 चम्मच दही और एक चम्मच शहद को साथ मिलाकर बालों पर लगाएं। इस हेयर मास्क से लटें बेहद मुलायम हो जाती हैं।

दूध और शहद को साथ मिलाकर सिर पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें। बाल इतने सिल्की हो जाएंगे कि उंगलियों से फिसलने लगेंगे।

NOTE:यह पोस्ट समान्य जानकारी के आधार पर आधारित है और पब्लिक डोमेन में उपस्थित है "यूपी की बात" न्यूज़ चैनल इस जानकारी की पुष्टि और जिम्मेदारी नहीं लेता है।

THANK'S FOR READING