सोते हुए मुंह से लार गिरने का कारण क्या है?

ABHINAV TIWARI

मुंह से लार का निकलना  रात को सोते समय मुंह से लार का निकलना एक सामान्य बात है, लेकिन लंबे समय तक लार का निकलना गंभीर समस्या की ओर संकेत करता है।

हो सकती हैं ये बीमारियां  आज हम आपको बताएंगे कि सोते समय लगातार मुंह से लार निकलना किन बीमारियों की ओर संकेत करता है। आइए विस्तार से जानते हैं।

न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर  एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर लंबे समय तक मुंह से लार टपकती है, तो यह न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर की ओर संकेत करता है।

मल्टीपल स्केलेरोसिस के संकेत  जब शरीर मांसपेशियां कंट्रोल नहीं हो पाती हैं, तब रात को मुंह से लार टपकती है और यह स्ट्रोक, पार्किंसंस डिजीज, मल्टीपल स्केलेरोसिस का संकेत देता है।

बॉडी में इंफेक्शन  कई बार बॉडी में इंफेक्शन होने के कारण भी मुंह से लार निकलने लगती है। थ्रोट, साइनस इंफेक्शन या टॉन्सिल्स जैसी स्थिति में मुंह से सबसे ज्यादा लार टपकती है।

स्लीप एपनिया के शिकार  स्लीप एपनिया होने पर मुंह से लार टपकने लगती है। यह नींद से जुड़ी समस्या है। अगर आपके भी मुंह से रात को सोते समय ज्यादा लार टपकती है, तो हो सकता है कि आप स्लीप एपनिया के शिकार हो।

गैस्ट्रिक प्रॉब्लम  जिन लोगों के मुंह से ज्यादा लार टपकती है उन्हें गैस्ट्रिक प्रॉब्लम हो सकती है। यह स्थिति तब होती है, जब रात में खाना सही से पच नहीं पाता।

अगर आपके मुंह से भी रात को सोते समय लगातार लार निकलती है, तो आपको अपने पारिवारिक डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

NOTE:यह पोस्ट समान्य जानकारी के आधार पर आधारित है और पब्लिक डोमेन में उपस्थित है "यूपी की बात" न्यूज़ चैनल इस जानकारी की पुष्टि और जिम्मेदारी नहीं लेता है।

THANK'S FOR READING