अचानक लोग नापसंद क्यों हो जाते हैं?

ABHINAV TIWARI

हमारे कुछ रिश्ते अचानक खराब हो जाते हैं, जिनकी हमें भनक तक नहीं होती। फिर रिश्ते बिगड़ने के बाद सोचते हैं कि लोगों का बिहेवियर एकदम चेंज कैसे हो गया।

जानिए ऐसी 8 बातें, जिनकी वजह से लोग अचानक से आपको नापसंद करने लग जाते हैं।

इसकी सबसे पहली वजह है बात-बात पर गुस्सा करना, पहले जो चीजें आप उनके सामने प्यार से रखते थे, वही अब छोटी-छोटी बातें भी गुस्सा किए नहीं बोली जा रही हैं।

दूसरों की बात सुनना ही नहीं बस अपनी बात को आगे रखना।

लोगों को आपको न पसंद करने की वजह आई कॉन्टैक्ट भी हो सकता है, किसी भी बातचीत में अगर आप इंट्रस्ट नहीं दिखाएंगे तो इससे बुरा असर पड़ सकता है।

बातों के बीच में बोलना और सामने वाले की न सुनना भी एक अहम कारण हो सकता है।

सिर्फ अपने स्वार्थ के बारे में सोचना सही नहीं होता, हमें हमेशा सामने वाले को भी ध्यान में रखना चाहिए।

जरूरत से ज्यादा शांत और हद से ज्यादा गुस्से से एकाएक लोगों का आपके प्रति व्यवहार चेंज होने लगता है।

अगर आप सामने वाले की रिस्पेक्ट नहीं कर रहे हैं तो उनके मन में भी आपके लिए बुरी सोच बन सकती है।

दूसरों को ठेस पहुंचाकर, कमेंट करके अपना एंटरटेनमेंट करना भी लोगों को पसंद नहीं आएगा।

THANK'S FOR READING