शादी की तैयारियों से तनाव आखिर क्यों?
ABHINAV TIWARI
सर्दियां अपने साथ शादियों का सीजन भी लेकर आती हैं। लेकिन, शादी की तैयारियों के दौरान स्ट्रेस और एंग्जाइटी बहुत बढ़ जाती है।
जानिए ऐसी 7 वजहें, जिनके कारण वेडिंग प्लानिंग के दौरान माहौल इतना तनाव भरा हो जाता है।
1. शादी में खर्च बहुत होता है। इसलिए लोगों की सबसे बड़ी टेंशन बजट को लेकर होने लगती है।
2. परिवार में ज्यादातर सभी सदस्यों की राय अलग होती है। इससे उनके बीच तू-तू मै-मै भी अवस्था उत्पन्न हो सकती है। जो स्ट्रेस की वजह बन सकती है।
3. जब तक शादी निपट न जाए, तब तक यह तेंशन लगी रहती है कि कहीं कुछ गलत न हो जाए।
4. शादी में किसे बुलाएं और किसे नहीं, यह समस्या भी लोगों में तनाव पैदा करती है।
5. शादी की शॉपिंग को लेकर भी परिवार में खूब बहस होती है और फिर वे एक- दूसरे से नराज हो जाते हैं।
6. सैकड़ों लोगों को शादी का कार्ड बांटना कोई आसान काम नहीं है। यह भी परेशानी बढाता है।
7. शादी में बहुत बेहतरीन हो और सारे मेहमान खुश हों, सारी रस्में सही तरीके से हों, ये चीजें भी चिंता का कारण बन सकती हैं।
THANK'S FOR READING
READ MORE