क्या आपको पता है भारत की सबसे धीमी सफर करने वाली ट्रेन?

Abhinav Tiwari

"मेटुपालयम ऊटी नीलगिरी पैसेंजर ट्रेन" भारत की सबसे धीमी सफर करने वाली ट्रेन है|

यह ट्रेन 5 घंटे का समय 46 किलोमीटर की दूरी को तय करने के लिए लेती है।

कई बार इस ट्रेन को 46 किलोमीटर का सफर करने में 5 की बजाए 6 से 7 घंटे का भी समय लग जाता है।

मेट्टपालयम ऊटी नीलगिरी पैसेंजर ट्रेन को नीलगिरी माउंटेन ट्रेन भी कहा जाता है।

मेट्टुपालयम् ऊटी नीलगिरी पैसेंजर ट्रेन को तमिलनाडु के मेट्टुपालयम रेलवे स्टेशन से ऊटी के उदमंडल रेलवे स्टेशन के बीच चलाया जाता है।

THANK'S FOR READING