पाकिस्तान से दोगुनी अबादी महाकुंभ में कर रही स्नान

Abhinav Tiwari

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला न केवल भारत की संस्कृति और आस्था का प्रतीक है, बल्कि पूरी दुनिया के लिए यह आयोजन एक आश्चर्य का विषय है।

कुंभ में हर बार इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं कि यह पाकिस्तान की आबादी से करीब दो गुना ज्यादा होती है।

यह संख्या अमेरिका (35 करोड़) और रूस (14 करोड़) की आबादी से भी अधिक है।

महाकुंभ 2025 का मेला क्षेत्र 4000 हेक्टेयर में फैला है, इसकी तुलना करें तो यह दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम से 160 गुना बड़ा है।

नॉर्थ कोरिया का रूगराडो फुटबॉल स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा फुटबॉल स्टेडियम है। कुंभ एरिया में ऐसे 190 स्टेडियम समा सकते हैं।

वेटिकन सिटी जो दुनिया का सबसे छोटा देश है, उसकी तुलना में कुंभ क्षेत्र में 82 वेटिकन सिटी बसाई जा सकती हैं।

महाकुंभ में सिर्फ क्षेत्रफल ही नहीं बल्कि सुविधाएं भी अद्वितीय हैं, यहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 2,666 पब्लिक टॉयलेट बनाए गए हैं।

अमेरिका जो विकासशील देशों में अग्रणी है, वहां प्रति लाख आबादी पर केवल 8 पब्लिक टॉयलेट हैं, वहीं कुंभ में यह संख्या अमेरिका की तुलना में 300 गुना ज्यादा है।

यूके में प्रति लाख आबादी पर 15 टॉयलेट हैं, फ्रांस में 23 और ऑस्ट्रेलिया में 37 लेकिन महाकुंभ में यह सुविधा सबसे बेहतर है।

THANK'S FOR READING