architectural photography of brown and gray concrete monument

भानगढ़ फोर्ट के 12 रहस्य

logo

ABHINAV TIWARI

brown concrete building near body of water during daytime

यदि आपने भानगढ़ के किले (भानगढ़ फोर्ट) का नाम सुना है तो आप यह जानते होंगे कि इस जगह को भारत की सबसे डरावनी, भुतहा और श्रापित जगह माना जाता है | इसको भारत में पाए जाने वाली डरावनी हवेली, किलों में यह स्थल नंबर 1 पर माना जाता है।

logo
architectural photography of gray concrete monument

भानगढ़ किले में भूतों के होने का दावा किया जाता है और इस गुत्थी को सुलझाने में पुरातत्व विभाग भी लगा हुआ है। लोगों में इस किले को लेकर डर बना रहता है जिसके चलते लोग रात के समय जाने से हिचकचाते हैं। या कहें तो कोई भी रात को इस किले के आस पास भी नहीं भटकना चाहते। माना जाता है कि किले के अंदर रात के समय पायल की आवाजें सुनाई देती है।

logo

भानगढ़ किले का अनसुलझे 12 रोचक तथ्य 

Jaipur Amer GIF

Jaipur Amer GIF

a couple of people that are standing in the grass

भानगढ़ किले का निर्माण 17वीं शताब्दी में मान सिंह के छोटे भाई राजा माधो सिंह ने करवाया था जो कि उस समय अकबर के सेना में जनरल के पद पर तैनात थे | भानगढ़, राजस्थान के अलवर जिले में सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान के एक छोर पर है। यह किला बहुत ही प्रसिद्ध है और यह ‘भूतहा किला’ के नाम से जाना जाता है। 

brown stone castle surrounded by green trees

भानगढ़ किले के इतिहास के अनुसार निर्माण के बाद यह किला करीब 300 वर्षों तक फला-फूला और आबाद रहा जिसमे लगभग 10000 लोग रहा करते थे।

a view of a city from a high point of view

भानगढ़ किले से सम्बन्धित एक कहानी के अनुसार इस किले की एक राजकुमारी रत्नावती पर एक तांत्रिक सिन्धु सेवड़ा का दिल आ गया था और उसने राजकुमारी को हासिल करने के लिए तन्त्र-मंत्र का सहारा लिया जिसका राजकुमारी को पता चल गया और उस तांत्रिक को इसके लिए मृत्यु की सजा दी गई परंतु तांत्रिक ने मरने से पहले इस  किले को लोगों को श्राप दिया जिसके कारण ये किला और इसमें रहने वाले सभी लोग श्रापित हो गये।

a large stone structure in a valley

भानगढ़ किले से जुड़ी उस कहानी के अनुसार तांत्रिक की मृत्यु के बाद अजबगढ़ और भानगढ़ में घनघोर युद्ध हुआ तथा किले में रहने वाले सभी लोग और राजकुमारी रत्नावती सहित मारे गए। ऐसी मान्यता है कि, आज भी इस किले में मरने वाले लोगों की आत्माएं घूमती हैं और चीखती रहती हैं।

brown concrete building near green grass field under white clouds during daytime

भानगढ़ किले में कई लोगो और तांत्रिको के द्वारा भूत-प्रेत जैसी घटनाएँ देखे जाने के दावो के बाद भारत सरकार ने सूरज ढलने के बाद इस किले और आसपास के क्षेत्रों में लोगो का प्रवेश वर्जित कर रखा है।

architectural photography of brown and gray concrete monument

भानगढ़ किले के इस रहस्य को समझने के लिए कई वैज्ञानिको, पैरानॉर्मल एक्सपर्ट, बुद्धजीवियों ने यहाँ पर बहुत खोजबीन की लेकिन वो इस रहस्य से पर्दा नहींं उठा सके|

a large building sitting on top of a lush green hillside

भानगढ़ किले की रहस्यमई घटनाओ के कारण ही पुरातत्व विभाग द्वारा ही किले के प्रवेश द्वार पर इसे भुतहा घोषित करने का बोर्ड लगाया जा चुका है जिसके अनुसार सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के उपरांत किले में प्रवेश वर्जित है |

brown concrete castle ruins at the mountain

भानगढ़ किले की इतनी डरावनी सच्चाई जानकर भी आज रोज हज़ारों पर्यटक देश और विदेशों से यहाँ घूमने आते हैं। यहाँ तक कि कई बड़े टीवी चैंनल इस डरावनी जगह से सम्बन्धित सीरियल, मूवीज और टेली सीरीज बना चुके हैं।

brown concrete building near body of water during daytime

भानगढ़ किले की कारीगरी की भी बहुत तारीफ़ की जाती है। इसकी बनावट में मजबूत पत्थरों से लेकर, सुन्दर शिल्पकलाएँ, पत्थरों पर हाथो की कारीगिरी आदि साफ़ दिखाई देती है। इसमें आपको कई मंदिर भी बने हुए दिख जायेंगे।

architectural photography of gray concrete monument

भानगढ़ किले के आसपास रहने वाले लोगों को आज भी रातो में किले से किसी के रोने और चिल्लाने की तेज़ आवाजें आती हैं

landscape photography of castle

भानगढ़ किले से सम्बन्धित एक कहानी के अनुसार भानगढ़ किले के निर्माण के समय महाराजा भगवंतदास ने  योगी बालूनाथ को वचन दिया था कि किले की परछाई किसी भी कीमत पर उनके तप-स्थल पर नहीं पड़ेगी लेकिन, महाराजा भगवंतदास के वंशज माधोसिंह ने इस वचन को तोड़ते हुए किले की ऊपरी मंज़िलों का निर्माण करवाया जिनकी परछाई योगी बालूनाथ के तपस्थल पर पड़ गई। जिससे क्रोधित होकर योगी बालूनाथ ने श्राप दे दिया कि यह किला उजड़ जाएगा।

an aerial view of the ruins of a village

भानगढ़ का ये किला राजस्थान के अलवर क्षेत्र में पड़ता है जहाँ आप सड़क और रेल मार्ग से आसानी से पहुँच सकते हैं।

a large building sitting on top of a lush green hillside

(डिस्क्लेमर: "यूपी की बात" न्यूज़ चैनल आत्मा, प्रेतबाधा या ऐसी किसी दावों को न तो बढ़ावा देता है और न ही इसकी पुष्टि करता है। ये आर्टिकल पब्लिक डोमेन में मौजूद जानकारियों पर आधारित है।)

brown concrete building near body of water during daytime

THANK'S FOR READING