woman in white crew neck t-shirt sitting on gray sofa

सर्दियों में सूखी खांसी से बचाएंगे ये घरेलू उपाय

a man holding his hand up in front of his face

खांसी की समस्या

सर्दी के मौसम में ज्यादातर वायरल फीवर, जुकाम और खांसी होने का खतरा रहता है।

woman in black leather jacket wearing white framed eyeglasses covering her face

सूखी खांसी

लेकिन बात करें अगर सूखी खांसी की तो इसकी वजह से अक्सर रात में नींद का क्षय हो जाता है और गले में काफी दर्द भी रहता है।

man in brown sweater wearing black framed eyeglasses

घरेलू उपाय

अगर सर्दी के इस मौसम में आप भी सूखी खांसी से परेशान हैं तो इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर उसे फॉलो कर सकते हैं।

clear glass jar with brown liquid

दो चम्मच शहद

सूखी खांसी के लिए शहद सबसे पुराने घरेलू उपचारों में से एक है। यह नेचुरल और एंटीइन्फ्लेमेटरी होता है। आप कम से कम दो बार दो चम्मच शहद अवश्य लें। इससे आपको लाभ मिल सकता है।

sliced lemon beside sliced lemon on chopping board

अदरक

आप आधा चम्मच अदरक का पाउडर भी एक कप गर्म पानी में मिलाकर दिन में तीन बार ले सकते हैं। इससे सूखी खांसी से बहुत राहत मिल सकती है।

stainless steel spoon on clear glass bowl

हल्दी

सूखी खासी के कारण गले में होने वाली जलन से बचने के लिए आप गर्म दूध या किसी अन्य गर्म पेय में 2 से 3 चुटकी हल्दी मिलाकर पी सकते हैं।

purple flower with green leaves during daytime

तुलसी

खासी में तुलसी भी बेहद फायदेमंद है, सदियों से तुलसी का इस्तेमाल आयुर्वेद के रूप में किया जा रहा है, आप तुलसी का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं।

pink and white bikini bottom

नोट: यह खबर सामान्य जानकारियों के आधार पर आघारित है। किसी भी तरह की विशेष जानकारी के लिए विशेषज्ञों से उचित सलाह लें।

woman in white hat and white long sleeve shirt holding black and white camera

THANK'S FOR READING