बेर हड्डियां मजबूत
बनाए,
वजन कंट्रोल करे
ABHINAV TIWARI
बेर में मौजूद आयरन शरीर में हीमोग्लोबिन
काउंट बढ़ाने में मदद करता है
और एनीमिया को दूर रखता है।
इसमें मौजूद विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट
बढ़ती उम्र को
रोकने में मददगार है।
बेर में मौजूद कैल्शियम और फास्फोरस
बोन डेंसिटी
डेबलप और मेंटेन करने में मदद करते हैं
।
आर्थराइटिस या जोड़ों में दर्द है तो बेर
आराम दिलाने में
मदद कर सकता है।
पुरानी चीनी परंपरा में इनसोम्निया के
इलाज के लिए बेर का
प्रयोग किया जाता था।
बेर में एंटीऑक्साडेंट, फाइटोकेमिकल्स, फ्लैवोनोइड्स, पॉलीसैकराइड
और सैपोनिन जैसे कई तत्व
पाए जाते हैं, जिनके कारण अच्छी नींद आती है।
बेर में फाइबर की मात्रा होने से इसे खाने के बाद लंबे
समय तक पेट
भरा रहता है। ये मेटाबॉलिज्म रेट को भी बढ़ाता है।
यह पोस्ट
समान्य जानकारी के आधार पर आधारित है और पब्लिक
डोमेन में उपस्थित है
"यूपी की बात"
न्यूज़ चैनल इस
जानकारी की पुष्टि और जिम्मेदारी नहीं लेता है।
THANK'S FOR READING
READ MORE