गुड़ का मालपुआ

ABHINAV TIWARI

गुड़ का मालपुआ बनाने के लिए सबसे पहले छलनी से कटोरे में गेहूं का आटा छान लें।

इसके बाद इसमें दूध मिलाकर आटे को कुछ देर तक वैसे ही छोड़ दें। अब इसमें पिसा हुआ गुड़, नारियल और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

मालपुआ बनाने के लिए मिश्रण को अच्छी तरह से फेंट कर गाढ़ा घोल बना लें।

गैस को धीमी आंच पर रखें और पैन में घी डालें। जब आपको लगे कि घी थोड़ा गर्म हो गया है तो इसमें बनाए गए घोल को गोलाई में डालकर तल लें।

जब मालपुआ दोनों तरफ से अच्छी तरह से पक जाए तो इसे प्लेट में निकाल लें। और कटे हुए बादाम से सजाकर गर्मागर्म इसे सर्व करें।

THANK'S FOR READING