गूगल लेंस कैसे करता है काम

ABHINAV TIWARI

हमें जब किसी के बारे में पता नहीं होता तो हम ऐसे में गूगल करके पता करते हैं कि वह क्या है।

हम गूगल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन गूगल के अंदर कई ऐसे टूल्स होते हैं जिसकी हेल्प लेकर हम किसी भी चीज या वस्तु के बारे में एडवांस सर्च कर सकते हैं।

हम आपको आज ऐसे ही एक गूगल टूल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम गूगल लेंस है। इस टूल में आपके लिए विज़न बेस्ड कंप्यूटिंग से जुड़ी कैपिबिलिटीज का एक सेट होता है।

इसकी मदद से आप टेक्स्ट कॉपी कर सकते हैं या उसे ट्रांसलेट कर सकते हैं। 

पौधों और जानवरों की पहचान, जगहों या मेन्यू को एक्सप्लोर करना, प्रोडक्ट सर्च, मिलती-जुलती इमेज सर्च जैसे कई और कार्य भी कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले वो इमेज सेलेक्ट करें जिसकी सेम इमेज आपको देखनी है।

इमेज को प्रेस कर के रखें। यहां आपको सर्च गूगल लेंस का ऑप्शन दिखेगा। सर्च के मिलते-जुलते रिजल्ट देखने के लिए, नीचे स्क्रोल करें।

THANK'S FOR READING