कैंडल्स की खुशबू के फायदे

ABHINAV TIWARI

कई लोग दिवाली के त्योहार में, अरोमा कैंडल्स को घर में लगाना पसंद करते हैं। इसको लगाने से घर खुशबूदार और फ्रेश महसूस कराने लगता है। 

अरोमा कैंडल्स घर में जलाने से कई फायदे होते हैं। लैवेंडर फ्रेग्नेंस की कैंडल एंजाइटी को दूर करने का काम करती है। 

ऑरेंज और इलाइची सेंटेड कैंडल्स जलाने से फोकस बबढ़ता है। जैस्मीन कैंडल पॉजिटिव फीलिंग और एनर्जी देता है। 

पिपरमेंट मोमबत्ती के महक से याददाश्त मजबूत होती है।

रोजमैरी और लेमन फ्रेगेंस की कैंडल से सुकून और शांति मिलती है। रोज कैंडल की खुशबू माहौल को रोमांटिक बना देती है।

THANK'S FOR READING