woman in white shirt wearing white mask

प्रदूषण में मास्क कितना मददगार है

ABHINAV TIWARI

woman in black scoop neck shirt wearing white face mask

दिल्ली-एनसीआर ठण्ड आने से पहले ही प्रदूषण के चादर से ढ़क जाता है। यहाँ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 को छूने लगता हैं। दमा के मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने लगती हैं। ऐसे में क्या मास्क हमें इन प्रदूषणों से बचा सकता है.

person wearing black gas mask

बता दें कि हवा में प्रदूषण होने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत और खांसी जैसी समस्याएं घेर लेती हैं। ये हवा उन लोगों को भी अपना शिकार बना लेती है जो स्वस्थ होते हैं।

person in yellow long sleeve shirt holding clear glass bottle

ऐसे समय में डॉक्टर, लोगों को घर की खिड़की, घर के मुख्य दरवाजों को बंद रखने की सलाह देते हैं। और यदि घर से बाहर निकल रहे हैं तो बाहर निकलते हुए एन-95 मास्क पहनने की सलाह देते हैं।

man in blue crew neck shirt wearing black mask

एक्सपर्ट्स का मानना है कि प्रदूषित हवा में मौजूद पीएम 2.5 के छोटे कण सबसे खतरनाक कण होते हैं।

man in black hoodie and black pants

कोई मास्क पूरी तरह से कारगर नहीं माना जा सकता है। परंतु व्यक्ति अगर अच्छे क्वालिटी का एन-95 मास्क पहनता है तो ये पीएम 2.5 जैसे छोटे कणों को फिल्टर कर सकते हैं।

woman in white floral tank top wearing black mask

मास्क प्रदूषण के खतरनाक असर से बचा सकता है और कई तरह की रेस्पिरेटरी डिजीज से रक्षा कर सकता है।

people walking on street during daytime

THANK'S FOR READING