फोन में ये लक्षण देते हैं हैकिंग के संकेत

ABHINAV TIWARI

यदि आपका फोन हैक हुआ है तो कुछ लक्षणों से आप इसकी पहचान कर सकते हैं।

अगर फोन की बैटरी तेजी से खत्म होने लगे तो समझें कि फोन में मालवेयर आ चुका है। मालवेयर या स्पाइवेयर फोन को स्लों कर देता है।

अगर इंटरनेट डेता कुछ ही देर में खत्म हो जाए। फोन में कोई ऐप डाउनलोड के बाद फोन हैंग हो जाए, तो समझ जाए कि ऐसा हो सकता है कि आपके फोन के साथ कोई तीसरा खिलवाड़ कर रहा है।

असामान्य पॉप-अप और एडवर्टाइजमेंट में तेजी या अनजाने कॉल्स और एसएमएस आने की संख्या बढ़ जाए, तो अलर्ट हो जाएं।

NOTE: यह पोस्ट समान्य जानकारी के आधार पर है "UP KI BAAT" इस जानकारी की पुष्टि और जिम्मेदारी नहीं लेता है। 

THANK'S FOR READING