मोबाइल हैक होने से कैसे बचें

ABHINAV TIWARI

21वीं शताब्दी के इंटरनेट युग में जब हर तरफ सूचना क्रांति हो रही है और लगभग सभी लोगों के पास स्मार्ट फोन हो गया है तो ऐसे में लोगों की सुरक्षा को लेकर सरकार का दायित्व बहुत अहम हो जाता है। 

परंतु मोबाइल हैकिंग की लगातार आ रही खबरों ने सुरक्षा के प्रति संदेह को बढ़ा दिया है।

ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आप अपने फोन को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं।

फोन को अपने फेस, फिंगर, पैटर्न या पिन से लॉक करके रखें। पासवर्ड मजबूत रखें।

जिन एप्स का आप प्रयोग कर रहे हैं उनपर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन यूज करें।

वीपीएन का इस्तेमाल करें। पब्लिक वाई-फाई इस्तेमाल करने से हमें बचना चाहिए। 

ऑफिशियल एप स्टोर से ही एप्स डाउनलोड करें। फोन को डेटा का बैकअप समय-समय पर करते रहें।

एप्पल, यूजर्स को आईओएस से एप डाउनलोड करने की सुविधा देता है। तो वहीं एंड्रायड के लिए गूगल गाइड करता है।

आपको अपने सिक्योरिटी के लिए, पुराने एप्स को या तो समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए या उस एप का काम न होने पर उसे अनइन्स्टॉल कर देना चाहिए। 

THANK'S FOR READING