मेहंदी का रंग छुड़ाने के सरल नुस्खे

ABHINAV TIWARI

मेहंदी का रंग जब हटने लगता है तो मेहंदी अजीब दिखने लगती है। तब इच्छा होती है कि इसे तुरंत हटा दें।

नीबू में ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं, जिससे मेंहंदी का रंग जल्दी हटता है। नींबू के दो टुकड़े करके उसे हाथों और पैरों पर कुछ समय के लिए धीरे-धीरे रगड़े।

एंटीबैक्टीरियल सोप से हाथों और पैरों को धोने से मेहंदी का कलर धीरे-धीरे फीका होता जाता है। इसके लिए हाथों को 8 से 10 बार धोना होगा। 

बेकिंग सोडा एक ब्लीचिंग एजेंट है। यह हाथों और पैरो में मेहंदी के दाग को हटाने में बेहद कारगर है। 

यह पोस्ट समान्य जानकारी के आधार पर आधारित है और पब्लिक डोमेन में उपस्थित है "यूपी की बात" न्यूज़ चैनल इस जानकारी की पुष्टि और जिम्मेदारी नहीं लेता है। 

THANK'S FOR READING