Google Incognito से ऐसे कर सकते हैं आप सर्च हिस्ट्री को डीलीट

ABHINAV TIWARI

हममें से कई लोगों को लगता है कि Google Incognito या दूसरे ब्राउजर के प्राइवेट मोड पर हिस्ट्री सेव नहीं होती है।

ये बिल्कुल गलत धारणा है क्योंकि Incognito मोड में भी जो आप सर्च करते हैं, वो सेव होता रहता है।

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में आप आसानी से इनकॉग्निटो मोड की सर्च हिस्ट्री देख सकते हैं।

आप चाहें तो Incognito की हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं। इसकी सर्च हिस्ट्री डोमेन नेम सिस्टम (डीएनएस) में सेव होती है।

इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करते हैं तो ब्राउजर को साइट पर जाने के लिए यूआरएल नहीं, बल्कि साइट के आईपी एड्रेस की जरूरत होती है। डीएनएस ब्राउजर के लिए साइट की आइपी एड्रेस ढूढ़ता है।

Incognito हिस्ट्री का डेटा डिलीट्स करने के लिए विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के कमांड प्रॉम्ट खोलें।

डीएनएस क्लीयर करने के लिए IP configure/ flush Dns कमांड टाइप करें। इसके बाद आपकी डीएनएस एंट्री रुक जाएगी, और कोई भी ये डिलीट नहीं देख पाएगा।

THANK'S FOR READING