बाम दर्द को कैसे खत्म करता है?

ABHINAV TIWARI

बाम हर्बल प्रोडक्ट है जिसे दर्द वाले हिस्से पर लगाते ही तुरंत राहत मिल सकता है।

बाम का शरीर में दर्द वाले बाहरी हिस्से पर लगा सकते हैं, लेकिन इसे दवा की तरह खा या पानी में मिलाकर नहीं पी सकते।

जैसे लोहे को लोहा काटता है उसी सिद्धांत पर बाम भी काम करता है। यह एक गलतफहमी है की बाम पेन रिलीफ का काम करता है।

बाम लगाने पर टिश्यू में इरीटेशन पैदा होता है। टिश्यू पर हुए इस अचानक हमले से दर्द दब जाता है। इसे प्रिंसिपल ऑफ काउंटर इरीटेंट कहते हैं। 

बाम लगाने पर सारे सेसरी ऑर्गन एक्टिव हो जाते हैं, जो पेन सेंसेशन को ब्लाक कर देते हैं। इस तरह दर्द गायब महसूस होने लगता है।

यह पोस्ट समान्य जानकारी के आधार पर आधारित है और पब्लिक डोमेन में उपस्थित है "यूपी की बात" न्यूज़ चैनल इस जानकारी की पुष्टि और जिम्मेदारी नहीं लेता है। 

THANK'S FOR READING