क्या बाम लगाने का कोई साइड इफेक्ट्स होता है?

ABHINAV TIWARI

बाम कितना असरदार होगा यह इस बात पर डिपेंड करता है कि इनमें कौन-कौन से इंग्रेडिएंट्स मिले हैं और इसे किस तरह लगाया गया है।

कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री के कॉन्सर्ट प्रोजेक्ट में बताया गया, कि बाम लगाने से त्वचा को कोई भी नुकसान नहीं होता है।

बाम में लेड, आर्सेनिक या कॉपर, कैडियम जैसे पदार्थ नहीं मिले हुए होते हैं। एक स्टडी में कई बाम के ब्रांड को एक समूह के लोगों पर टेस्ट किया गया है।

जिन ब्रैंड पर इस स्टडी में जांच हुई है उनमें झंडू बाम, टाइगर बाम, आयोडेक्स, अमृतांजन, हिमानी फास्ट रिलीफ, ख्वाजा बाम और इमामी मेंथोल प्लस शामिल है।

वहीं कुछ लोगों को कुछ विशेष ब्रांड में मौजूद इंग्रेडिएंट्स के कारण ज्यादा रिलैक्स मिल सकता है।

कौन-सा बाम सही है, इसका जवाब यही है कि जो बाम स्किन पर लगाते ही तरल रूप में आकर फैल जाए वहीं बाम अच्छा है।

बाम का एसिडिक वैल्यू न्यूट्रल होना चाहिए यानी पीएच वैल्यू 7 से न तो कम और न ही इससे ज्यादा होना चाहिए। ऐसा न होने पर त्वचा को नुकसान पहुंच है और स्किन पर रैशेज भी आ सकता है।

यह पोस्ट समान्य जानकारी के आधार पर आधारित है और पब्लिक डोमेन में उपस्थित है "यूपी की बात" न्यूज़ चैनल इस जानकारी की पुष्टि और जिम्मेदारी नहीं लेता है। 

THANK'S FOR READING