सर्दियों में कार के सफर से पहले करें ये तैयारियां

सर्दियों की छुट्टियों में अक्सर लोग कार से लंबे सफर पर जाना पसंद करते हैं।

लेकिन सफर में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए कार को खास देखभाल की जरूरत होती है।

कार से लंबे सफर पर जाने से पहले कार की सर्विसिंग जरूर करवाएं, ऐसा करने से आने वाली परेशानी को ठीक किया जा सकता है।

सफर की शुरुआत से पहले कार के टायर की अलाइनमेंट और बैलेंसिंग जरूर करवाएं।

v

कई बार सफर के बीच में बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है, जिससे परेशानी होती है। इसलिए अपने साथ जंपर केबल रखें।

सफर के दौरान हमेशा अपने साथ फस्ट एड किट रखनी चाहिए। जरूरत पड़ने पर बिना समय खराब किए दवाई मिल जाती है।

THANK'S FOR READING