इस तरीके से मिलेगी चलती ट्रेन में सीट
अपातकालीन या फिर किसी प्लान के चलते कहीं जाने की जरूरत पड़ गई है।
लेकिन ट्रेन की टिकट वेटिंग लिस्ट में है तो अब घबराने की जरूरत नहीं है।
आप मिनटों में IRCTC ऐप और वेबसाइट की मदद से ट्रेन में मौजूद खाली सीट का पता कर सकते हैं।
इसके लिए आपको कुछ सिम्पल स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
जिससे आपकी टिकट कंफर्म हो जाएगी।
कई बार चलती ट्रेन में सीट AVAILABLE होती है।
जिसे हम चेक नहीं कर पाते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले HTTPS://WWW.IRCTC.CO.IN वेबसाइट के होमपेज पर रिजर्वेशन चार्ट का ऑप्शन मिलेगा।
जहाँ JOURNEY DETAILS का ऑप्शन खुल जाएगा।
उसके बाद आपको ट्रेन नंबर, स्टेशन और यात्रा की तारीख समेत बोर्डिंग स्टेशन का नाम फिल करना होगा।
जानकारी भरने के बाद सर्च करने पर आपको क्लास और कोच के आधार पर सीटों की जानकारी दिखाई देगी।
इसके बाद आप अपनी सहूलियत के हिसाब से सीट को बुक कर सकते हैं।
इसलिए अब कभी भी EMERGENCY में ट्रैवल करना हो तो इस प्रोसेस को अपनाएं।
THANK'S FOR READING
READ MORE