तुलसी का पत्ता यदि सूख रहा है तो अपना सकते हैं ये तरीका

ABHINAV TIWARI

जरूरत से ज्यादा पानी, खाद डालनें और कम धूप मिलने के कारण तुलसी का पौंधा सूखने लगता है।

तुलसी को हरा-भरा रखने के लिए गोबर और नीम पत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हमेशा तुलसी के पत्ते को हरा रखने के लिए नियंत्रित मात्रा में पानी डालें।

अच्छी ग्रोथ के लिए तुलसी के पौधे को 6 से 8 घंटे धूप की जरूरत होती है।

हफ्ते में एक बार तुलसी के पौधे की छटाई करें।

गमला बदलते वक्त इसकी जड़ को सावधानी से निकालें।

THANK'S FOR READING