1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Police Constable Recruitment: होली पर युवाओं को बड़ा तोहफा, आज जारी होगा सिपाही भर्ती का फाइनल रिजल्ट

UP Police Constable Recruitment: होली पर युवाओं को बड़ा तोहफा, आज जारी होगा सिपाही भर्ती का फाइनल रिजल्ट

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने होली के अवसर पर युवाओं को बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP Police Constable Recruitment: होली पर युवाओं को बड़ा तोहफा, आज जारी होगा सिपाही भर्ती का फाइनल रिजल्ट

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने होली के अवसर पर युवाओं को बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है। आज यानी 13 मार्च को दोपहर 2 बजे सिपाही भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।

सिपाही भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम आज होगा घोषित

लंबे समय से सिपाही भर्ती परीक्षा के अंतिम परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह खुशखबरी है। भर्ती बोर्ड ने लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन (DV) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के बाद अब अंतिम सूची जारी करने का निर्णय लिया है।

लिखित परीक्षा के बाद हुई थी DV और PST प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने 26 दिसंबर 2024 से सभी 75 जिलों में सफल उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज़ सत्यापन (DV) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) प्रक्रिया आयोजित की थी। भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए सरकार और बोर्ड ने सख्त व्यवस्था की थी। प्रत्येक जिले में समिति गठित करके पुलिस लाइन में DV और PST का आयोजन किया गया।

शारीरिक परीक्षण में आपत्ति और अपील की सुविधा

बोर्ड ने स्पष्ट किया था कि यदि कोई अभ्यर्थी अपने PST के परिणाम से असंतुष्ट है, तो उसे उसी दिन आपत्ति दर्ज करनी होगी।

  • हर स्थान पर एक ASP को नामित किया गया, जो इन आपत्तियों को देखेगा।
  • ASP के समक्ष अभ्यर्थी का पुनः परीक्षण कराया जाएगा।
  • अगर अभ्यर्थी इस पुनः परीक्षण में भी असफल होता है, तो उसे आगे अपील करने का मौका नहीं मिलेगा।

युवाओं के लिए होली का तोहफा

अब इन सभी प्रक्रियाओं के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद, आज दोपहर 2 बजे फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अंतिम चयन सूची आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, जहां उम्मीदवार अपने रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करके परिणाम देख सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...