योगी सरकार ने कहा की जल्द ही हापुड़ में नए कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सीएम योगी द्वारा हापुड़ के विकास को लेकर एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई थी, जिसे क्रियान्वित करते हुए हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) ने कार्य शुरू कर दिया है। एचपीडीए द्वारा विकसित आनंद विहार योजना के सेक्टर एच में इस नए कन्वेंशन सेंटर का निर्माण होगा।
यह कन्वेंशन सेंटर 17,407 वर्ग मीटर में विकसित होगा और इसके निर्माण और विकास कार्य के लिए एजेंसी निर्धारण व कार्यावंटन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि अगस्त महीने की शुरुआत तक एजेंसी निर्धारण व कार्यावंटन को पूरा कार्य कर लिया जाएगा जिसके बाद तेजी से कन्वेंशन सेंटर के निर्माण व विकास का मार्ग खुल होगा।
3डी Qj हाई रिजोल्यूशन युक्त डीटेल्ड वॉक व्यू समेत डीपीआर बनाएगी एजेंसी
कार्ययोजना के अनुसार, एजेंसी निर्धारण व कार्यावंटन के बाद चयनित एजेंसी को साइट का सर्वे कर डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना होगा। इसमें आर्किटेक्चरल डिजाइन, कंप्लीट ले-आउट प्लान के साथ ही सभी खंडों व उन पर विकसित होने वाली सुविधाओं का विवरण प्रस्तुत करना होगा।
साथ ही, 3डी व्यूइंग व हाई रिजोल्यूशन डीटेल्ड वॉक इन व्यू युक्त वीडियो प्रेजेंटेशन तैयार करने होंगे जिसके जरिए होने वाले कार्यों की एक प्रस्तावना प्राधिकरण के आगे रखी जाएगी। प्राधिकरण द्वारा डीपीआर को स्वीकृत करने के बाद ही परियोजना के अंतर्गत निर्माण कार्य शुरू होंगे जिसके बाद तेजी से निर्धारित क्षेत्र में कन्वेंशन सेंटर के निर्माण व विकास कार्य का मार्ग प्रशस्त होगा।
ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट के आधार पर होगा निर्माण
सीएम योगी के विजन अनुसार, कन्वेंशन सेंटर के निर्माण व विकास कार्यों को ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट के आधार पर निर्मित किया जाएगा। कन्वेंशन सेंटर को मॉडर्न सिविक एमिनिटीज से लैस किया जाएगा जिसमें आधुनिक ऑडियो-विजुअल डिस्प्ले व साउंड सिस्टम, लाइटिंग सिस्टम, फायर फाइटिंग अलार्म व सिस्टम, लिफ्ट, सोलर एनर्जी इनेबल्ड पावर प्लांट, मॉड्यूलर सिटिंग व फर्नीचर अरेंजमेंट तथा वाइब्रेंट इनर स्पेस सेट अप मुख्य होगा।