1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एक छत के नीचे दिखेगी उत्तर प्रदेश की झलक, 5 दिन चलेगा ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो’

एक छत के नीचे दिखेगी उत्तर प्रदेश की झलक, 5 दिन चलेगा ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो’

इंडिया एक्सपोर्ट में 21 सितंबर से 25 सितंबर तक उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित होगा। इसका उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू द्वारा किया जाएगा। साथ ही इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी पटेल सहित अन्य लोगों उपस्थित होंगे। उत्तर प्रदेश का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो 21 सितंबर से आयोजित होगा जो 21 से 25 सितंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि इस ट्रेड शो में आपको एक ही छत के नीचे पूरे उत्तर प्रदेश की झलक दिखाई देगी।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
एक छत के नीचे दिखेगी उत्तर प्रदेश की झलक, 5 दिन चलेगा ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो’

सीनियर जर्नलिस्ट प्रताप राव की कलम से…

ग्रेटर नोएडाः इंडिया एक्सपोर्ट में 21 सितंबर से 25 सितंबर तक उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित होगा। इसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू द्वारा किया जाएगा। साथ ही इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी पटेल सहित अन्य लोगों उपस्थित होंगे। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो 21 सितंबर से आयोजित होगा जो 25 सितंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि इस ट्रेड शो में आपको एक ही छत के नीचे पूरे उत्तर प्रदेश की झलक दिखाई देगी। UPITS 2023 एक बी2बी और बी2सी शो है, जो उत्तर प्रदेश की विकास गाथा में सामूहिक रूप से योगदान देने वाले कई क्षेत्रों को एक मंच प्रदान करेगा और उन सभी को वैश्विक मानता और सहयोग दिलाने के लिए एक साथ लाएगा। इस ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के हर जिले से उधमी भी पहुंचेंगे। एक ही मंच के नीचे आपको बनारस की साड़ी, फिरोजाबाद की चूड़ियां, मिर्जापुर की कालीन और मेरठ के खेल के समान नजर आएंगे। जिस भी जिले में जो फेमस प्रोडक्ट है वह आपको एक ही स्थान पर मिलेगा। यानी इंटरनेशनल ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के प्रोडक्ट आपको देखने को मिलेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि इसमें केवल उत्तर प्रदेश के उधमी ही शामिल होंगे। इसके अलावा इस इवेंट में 60 देशों के करीब 400 बायर्स पहुंच रहे हैं। करीब 2000 से ज्यादा एक्जीबिटर्स इसमें शामिल होंगे। राकेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के इस इंटरनेशनल इवेंट के लिए 70000 बिजनेसमैन अब तक अपना रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य करीब 2 लाख बिजनेसमैन को यहां पर बुलाना है। काफी लोग इसमें इंटरेस्ट दिखा रहे हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। इस  इंटरनेशनल ट्रेड शो में आप एक ही छत के नीचे उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध व्यंजनों का भी आनंद ले सकेंगे। अलग-अलग जनपद में प्रसिद्ध व्यंजन आपको एक ही जगह पर मिलेंगे। जिला प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा हुआ है। ट्रैफिक व्यवस्था, लोगों के आने-जाने के संसाधन व अन्य चीजों को लेकर के लगातार बैठकें की जा रही है। इस सुबह 11:00 बजे से लेकर 3:00 तक बिजनेस आवर होंगे और 3:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक आम जनता के लिए फ्री में एंट्री होगी। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि उत्तर प्रदेश के इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे। अपने प्रदेश के प्रोडक्ट को देखें और यहां से खरीदारी भी जरूर करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...