दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर (DMIC) के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा में 750 एकड़ क्षेत्र में एक हाईटेक इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप का विकास हो रहा है। इस टाउनशिप को डीएमआईसी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड (DMIC IITGNL) द्वारा विकसित किया जा रहा है। यह परियोजना न केवल आधुनिक स्मार्ट सिटी का उदाहरण होगी, बल्कि इससे 50,000 से अधिक रोजगार और 30,000 से अधिक आवास के अवसर भी पैदा होंगे।
डिजिटल टेक्नोलॉजी से लैस होगी पूरी टाउनशिप
इस टाउनशिप को पूरी तरह से सेंट्रल डिजिटल सिस्टम से जोड़ने की योजना है। इसमें एक अत्याधुनिक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (CCC) स्थापित किया जाएगा, जो बिजली, पानी, सीवरेज, ट्रैफिक, वेस्ट मैनेजमेंट और सुरक्षा जैसी तमाम सेवाओं की निगरानी करेगा।
लगभग 140 सीसीटीवी कैमरे
- ANPR कैमरे वाहन नंबर पहचान के लिए
- पर्यावरण सेंसर रीयल टाइम मॉनिटरिंग हेतु
- डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड (VMD) सार्वजनिक नोटिस और अलर्ट्स के लिए
बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर लगभग पूरा
इस टाउनशिप में वर्तमान में निम्नलिखित बुनियादी सुविधाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है:
- सड़कें, ड्रेनेज, पाइपलाइन नेटवर्क
- बिजली की रिंग मेन यूनिट (RMU) और सबस्टेशन
- स्ट्रीट लाइटिंग और ट्रांसमिशन नेटवर्क
इसके अलावा टाउनशिप को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 2700 सर्विलांस कैमरों से जोड़ा जाएगा, जिससे शहर के सुरक्षा नेटवर्क में अभूतपूर्व मजबूती आएगी।
FTTX पर आधारित हाई-स्पीड नेटवर्क
टाउनशिप का पूरा तकनीकी इंफ्रास्ट्रक्चर Fiber-to-the-X (FTTX) आर्किटेक्चर पर आधारित होगा। इससे प्रत्येक फील्ड डिवाइस को हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे रियल टाइम डेटा प्रोसेसिंग और स्मार्ट निर्णय लेना संभव हो सकेगा।
ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ेंगी सभी नागरिक सेवाएं
सभी सार्वजनिक सेवाएं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के ज़रिए संचालित होंगी:
GIS मैपिंग
- ऑटोमेटेड बिलिंग सिस्टम
- ऑनलाइन डैशबोर्ड
- क्लाउड होस्टिंग प्लेटफॉर्म पर आधारित सार्वजनिक सेवाएं
यह प्लेटफॉर्म नागरिकों और इंडस्ट्रियलिस्ट्स दोनों के लिए उपयोगी होगा और स्मार्ट सिटी के संचालन में पारदर्शिता और दक्षता लाएगा।
MSI नियुक्ति प्रक्रिया जारी
DMIC IITGNL ने स्मार्ट सिटी प्रणाली को लागू करने के लिए मास्टर सिस्टम इंटीग्रेटर (MSI) नियुक्त करने हेतु RFP जारी किया है। यह एजेंसी:
- पूरी प्रणाली का डिजाइन, इंस्टॉलेशन, एकीकरण और संचालन करेगी
- आने वाले 5 वर्षों तक सिस्टम का रखरखाव भी करेगी
- इच्छुक कंपनियां 7 मई तक आवेदन कर सकती हैं
19 में से 4 कंपनियों ने शुरू किया कार्य
अब तक इस टाउनशिप में 19 औद्योगिक कंपनियों को भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं, जिनमें से हायर, चेन फेंग, फॉर्म और जे वर्ल्ड ने अपने कार्य संचालन भी प्रारंभ कर दिए हैं। ग्रुप हाउसिंग और कॉमर्शियल भूखंडों के लिए नई योजनाएं भी शीघ्र शुरू की जाएंगी।
ग्रेटर नोएडा स्मार्ट सिटी योजना, DMIC इंटीग्रेटेड टाउनशिप, 50 हजार नौकरी ग्रेटर नोएडा, डिजिटल टाउनशिप नोएडा, हाईटेक कंट्रोल सेंटर CCC, FTTX नेटवर्क नोएडा, MSI RFP ग्रेटर नोएडा टाउनशिप