नोएडाः उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित” वृहद वृक्षारोपण अभियान “2024 दिनांक 20 जुलाई के अवसर पर नोएडा प्राधिकरण द्वारा युद्ध स्तर पर प्लांटेशन करवाया गया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और नोएडा के सांसद डा. महेश शर्मा, प्रमुख सचिव टूरिज्म उत्तर प्रदेश शासन मुकेश मेश्राम (आईएएस), मनीष वर्मा ज़िलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर, श्रीमती वंदना त्रिपाठी (आईएएस) अपर मुख्यकार्यपालक अधिकारी, प्रमोद श्रीवास्तव डीएफ़ओ, मनोज गुप्ता ज़िलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, आनंद मोहन सिंह निदेशक (उद्यान), योगेन्द्र शर्मा अध्यक्ष फ़ोनरवा समेत RWA के सदस्य एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सेक्टर 112 की ग्रीन बेल्ट में पेड़ लगवाये गए। जिनमें बरगद, नीम, आम, लार्जेस्टोमिया आदि प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया गया।
गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने वहां उपस्थित लोगों में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। महेश शर्मा ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सब भी एक-एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी देखभाल भी करें। इस अवसर पर नोएडा को पूरी तरह हरा भरा करने का संकल्प लिया गया।
इसी प्रकार नोएडा के अन्य सेक्टर में पूरे दिन अभियान चलाया गया। आज लगभग 2.25 लाख पौधे रोपित किए गए। विभिन्न पार्क, सड़क, ग्रीन बेल्ट में पूरा त्योहार का माहौल बना रहा।