1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Noida News: नोएडा में बनेगा आधुनिक डियर पार्क, DPR तैयार करने के लिए रिटायर्ड DFO होंगे सलाहकार

Noida News: नोएडा में बनेगा आधुनिक डियर पार्क, DPR तैयार करने के लिए रिटायर्ड DFO होंगे सलाहकार

नोएडा के सेक्टर-91 में डियर पार्क और सनसेट सफारी का निर्माण होगा। रिटायर्ड DFO की सलाह से DPR तैयार होगी, स्पेक्ट्रम लाइट्स में दिखेंगे हिरण। जानिए पूरी योजना।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Noida News: नोएडा में बनेगा आधुनिक डियर पार्क, DPR तैयार करने के लिए रिटायर्ड DFO होंगे सलाहकार

नोएडा के सेक्टर-91 स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में बनने जा रहे डियर पार्क और सनसेट नाइट सफारी को केंद्र सरकार से हरी झंडी मिल चुकी है। अब इस परियोजना का इंटर्नल स्ट्रक्चर तय करने के लिए रिटायर्ड डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) को सलाहकार बनाया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बताया कि योजना को वन्यजीवों की जरूरतों और संरक्षण मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा।

डीपीआर तैयार कर निर्माण कार्य होगा शुरू

प्राधिकरण के अनुसार, डियर पार्क की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) रिटायर्ड डीएफओ की मार्गदर्शन में तैयार की जाएगी। अनुभवी वन अधिकारियों की सलाह से पार्क का डिज़ाइन ऐसा बनाया जाएगा कि हिरणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। डीपीआर तैयार होते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर निर्माण कार्य को गति दी जाएगी। खास बात यह है कि यहां एयरपोर्ट से रेस्क्यू किए गए हिरणों को भी सुरक्षित स्थान मिलेगा।

सनसेट नाइट सफारी के लिए लगेंगी स्पेक्ट्रम लाइट्स

नोएडा प्राधिकरण की योजना के मुताबिक, इस डियर पार्क में स्पेक्ट्रम लाइट्स का प्रयोग किया जाएगा। यह विशेष लाइटें जानवरों को प्राकृतिक अंधेरे जैसा महसूस कराएंगी, जबकि पर्यटक आसानी से हिरणों और पक्षियों को देख सकेंगे। यह व्यवस्था खासतौर पर रात 10 बजे तक संचालित सनसेट नाइट सफारी के लिए की जाएगी। इस तकनीक से जानवरों की जैविक घड़ी प्रभावित नहीं होगी और विजिटर्स को भी शानदार अनुभव मिलेगा।

10 प्रजातियों के 132 हिरण होंगे पार्क में शामिल

डियर पार्क में लगभग 10 विभिन्न प्रजातियों के 132 हिरण लाए जाएंगे। इनमें से तीन प्रजातियों को अफ्रीका से एक्सपोर्ट किया जाएगा, जबकि अन्य कानपुर, हैदराबाद और लखनऊ के चिड़ियाघरों से आएंगे। प्राधिकरण ने बताया कि हिरणों के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने हेतु प्राणी विशेषज्ञों से भी सलाह ली जा रही है। इसके साथ ही जलीय पक्षियों के लिए भी विशेष प्रबंध किए जाएंगे।

40 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक डियर पार्क

नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, लगभग 30 एकड़ क्षेत्र में फैले इस डियर पार्क को विकसित करने में करीब 40 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह नोएडा और आसपास के जिलों में अपनी तरह का पहला डियर पार्क होगा। मिनी जू की तर्ज पर तैयार किए जा रहे इस पार्क का उद्देश्य लोगों को प्राकृतिक जीवन के करीब लाना और बच्चों में वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना है।

डियर पार्क से पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा

डियर पार्क और सनसेट सफारी से नोएडा में पर्यटन को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। न केवल स्थानीय नागरिक बल्कि दिल्ली-एनसीआर से भी बड़ी संख्या में पर्यटक यहां खींचे चले आएंगे। इससे नोएडा का नाम एक और नई पहचान के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...