बलिया में स्वास्थ्य विभाग अपने कारनामे की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में है। जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र की रहने वाली सीमा यादव किसी मार-पीट मामले में चोट के बाद इलाज के लिए सिकंदरपुर सीएचसी पहुंची। जहां मौजूद डॉ. अभिषेक ने सीमा यादव का प्राथमिक उपचार करते हुए रिपोर्ट में बलिया जिला अस्पताल से कंधे का एक्सरे कराने को लिख दिया। जबकि सीमा यादव डॉक्टर से लगातार गुहार करती रहीं कि हांथ के निचले हिस्से में चोट लगी है।
इसके बाद भी डॉक्टर ने उनकी एक न सुनी, थक हार कर सीमा जिला चिकित्सालय में एक्सरे कराने पहुंची तो एक्सरे डिपार्टमेंट ने भी सीमा यादव की चोट देख कर कंधे का एक्सरे करने से मना कर दिया। इसके बाद पीड़ित सीमा यादव सीएमओ कार्यालय पहुंची। उन्होंने सीएमओ कार्यालय में बैठे डॉ ऐके मिश्रा से अपनी आपबीती बताई। फिर डॉ ऐके मिश्रा ने चिकित्सक से बातचीत कर उसे जमकर फटकार लगाई।
सीमा यादव का कहना है कि ऐसे डाक्टरों से मरीज़ो का क्या भला होगा कि चोट कहीं और इलाज कहीं और किया जा रहा है। डॉक्टरों की लापरवाही का खामियाज़ा पिछले चार दिनों से झेलने को मजबूर हैं और सिस्टम ऐसा की वो खुद बीमार है। उन्होंने कहा कि हम चाह रहे हैं कि किसी के साथ अन्याय न हो। आज मेरे साथ हुआ है तो कर किसी और के साथ भी हो सकता है।