1. हिन्दी समाचार
  2. अयोध्या
  3. Ayodhya News: अयोध्या में उमड़ रहा श्रद्धा का सैलाब, लाखों श्रद्धालु कर रहे रामलला के दर्शन

Ayodhya News: अयोध्या में उमड़ रहा श्रद्धा का सैलाब, लाखों श्रद्धालु कर रहे रामलला के दर्शन

अयोध्या में भक्तों का जनसैलाब लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले डेढ़ महीने से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जो अब तक कम होने का नाम नहीं ले रही।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Ayodhya News: अयोध्या में उमड़ रहा श्रद्धा का सैलाब, लाखों श्रद्धालु कर रहे रामलला के दर्शन

अयोध्या में भक्तों का जनसैलाब लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले डेढ़ महीने से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जो अब तक कम होने का नाम नहीं ले रही। प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं और पूरे भक्ति भाव से रामलला के दर्शन कर रहे हैं।

हालांकि भीड़ अधिक होने के बावजूद, प्रशासनिक व्यवस्थाओं की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाएं अत्यंत प्रभावी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी सुचारू रूप से दर्शन व्यवस्था संभाल रहे हैं, जिससे किसी को कोई असुविधा नहीं हो रही।

सुरक्षा के लिए सख्त प्रबंध

एसएसपी राजकरण नैय्यर ने बताया कि अयोध्या में सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। मेले के क्षेत्र को छह जोन और 11 सेक्टर में विभाजित किया गया है, जहां राजपत्रित अधिकारियों के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ‘होल्डिंग एरिया’ में रोककर क्रमबद्ध तरीके से प्रवेश दिया जा रहा है।

प्रशासन की इस सुव्यवस्थित व्यवस्था से श्रद्धालु बेहद संतुष्ट हैं। वे बिना किसी परेशानी के सुगमता पूर्वक रामलला के दर्शन कर पा रहे हैं। अयोध्या की दिव्यता और रामलला के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त कर हर भक्त आनंदित महसूस कर रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...