गाजियाबादः गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर प्रभारी प्रवर्तन ज़ोन-2 के द्वारा आज ग्राम उखलारसी, मोदीनगर में गंगनहर के किनारे विनीत कुमार सूरी व उखलारसी के लगभग 5000 वर्ग मी0 के भूखंड पर लगभग 250 वर्ग मी0 क्षेत्रफल में भूतल पर हॉल की छत डालकर प्रथम तल के कालम में कंक्रीट का कार्य किया जा रहा था। आशीष शर्मा खसरा सं०-675 ग्राम जलालाबाद मोदीनगर में लगभग 550 वर्ग मी0 के में ईट चिनाई करते हुए लोहे के पिलर खड़े करने का कार्य।
गौरव गर्ग व श्री सुरेश गर्ग बालाजी टेक्सटाइल्स इण्डस्ट्रीज खसरा सं०-675 ग्राम जलालाबाद, मोदीनगर के लगभग 450 वर्ग मी0 के भूखंड पर भूतल, प्रथमतल व द्वितीय तल का निर्माण पूर्ण कर आंशिक फिनिशिंग कार्य। प्रशान्त शर्मा व अजय शर्मा ग्राम जलालाबाद गंग नहर के किनारे मोदीनगर के 450 वर्ग मी0 के भूखंड पर 6 फुट ऊंची दीवार का निर्माण कर ट्रस लगाने का कार्य किया जा रहा था, जिन्हे रुकवाकर विधिवत सील की कार्यवाही की गई।
सीलिंग के दौरान सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता, एवं प्रवर्तन जोन-2 के समस्त स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। आगामी माह में भी ध्वस्तीकरण/सील की कार्यवाही किये जाने का अभियान जारी रहेगा।