1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. Ayodhya LS Election 2024: लोगों को संबोधित करते हुए बोले योगी, ‘देश में राम भक्त और रामद्रोही में बंटा है चुनाव’

Ayodhya LS Election 2024: लोगों को संबोधित करते हुए बोले योगी, ‘देश में राम भक्त और रामद्रोही में बंटा है चुनाव’

Ayodhya LS Election 2024: सीएम योगी आज शुक्रवार को चुनावी प्रचार के लिए राम की नगरी अयोध्या धाम पहुंचे और वहां पर चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राम मंदिर के मुद्दे पर विपक्षियों पर जोरदार हमला किया।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Ayodhya LS Election 2024: लोगों को संबोधित करते हुए बोले योगी, ‘देश में राम भक्त और रामद्रोही में बंटा है चुनाव’

Ayodhya News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के फैजाबाद संसदीय सीट पर जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी ने मंच से केंद्र सरकार की सराहना करते हुए विपक्ष पर नकेल कसते हुए कहा कि विपक्ष रामद्रोही है क्योंकि रामद्रोही लोग ही बोलते हैं कि राम मंदिर बेकार में बना है। बता दें कि सीएम योगी आज फैजाबाद सीट से भाजपा प्रतायाशी लल्लू सिंह के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील कर रहे थे।

मंच से 400 पारे के नारे को बुलंद किया

अयोध्या में सीएम योगी ने कहा कि देश के अंदर अभी तीन चरण के चुनाव होने बाकी हैं। वहीं एक बार मंच से भाजपा के 400 पार नारे को बुलंद किया। आगे उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जहां रामलला के दर्शन करने आ रही है तो वहीं चौथे चरण आते-आते पूरे देश में लोग रामद्रोही और रामभक्त में विभाजित हो गए हैं। रामद्रोही वही हैं जो रामभक्तों पर गोलिया चलाते हैं। रामद्रोही वही लोग हैं जो रामलला की भूमि पर हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमें वापस कर लेते हैं। रामद्रोही वही हैं जो कहते हैं कि राम मंदिर का निर्माण बेकार में हुआ है।

विपक्ष पर जोरदार अटैक

योगी ने आगे अपने भाषण में कहा कि रामद्रोही वहीं है जो राम भक्त, कल्याण सिंह की मृत्यु पर अपनी संवेदना व्यक्त करना गलत मानते हैं लेकिन वहीं माफिया की मौत होने पर मातम मनाने चले जाते हैं। फिर सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, सपा ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थी और पूरे प्रदेश को तबाह कर दिया था। फिर आगे लोगों से जन-संबोधन में योगी ने कहा कि जिन लोगों ने राम के साथ द्रोह और छल-कपट किया, उन्हें अपनी वोट की ताकत दिखा दो और उनकी जमानत जब्त करा दो। आगे उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने आपको पानी के लिए तरसा दिया था उनकी जमानत जब्त कराने का समय अब आ गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...