Site icon UP की बात

आतंकियों की गिरफ्तारी पर बोले ADG लॉ एंड ऑर्डर, कहा- गड़बड़ी फैलाने का रहा है मकसद, धर्मांतरण और गेमिंग ऐप के गलत इस्‍तेमाल पर सरकार सख्‍त

यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि आत‍ंकी गतिविधियों को अंजाम देने का मकसद रखने वाले दो आरोपियों सद्दाम और रिजवान को गिरफ्तार किया गया है। इनके हैंडलर और संबंध संपर्कों को खंगाला जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि धर्मांतरण के आरोप में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। किसी भी सूरत में सरकार जबरन और गलत तरीके से धर्मांतरण को लेकर सख्‍त है। गेमिंग ऐप के जरिए बच्‍चों को बहला-फुसलाकर धीरे-धीरे धर्म विशेष की ओर सुनियोजित साजिश के तहत चीजें की गई हैं। इस संबंध में महाराष्‍ट्र से मुख्‍य आरोपी की गिरफ्तारी की गई है।

उन्होंने आगे बताया कि यूपी एटीएस की टीम ने दो ऐसे व्‍यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जो लगातार आनलाइन रेडिकल विचारधारा को प्रचारित-प्रसारित कर रहे थे। वे खुद भी रेडिकलाइज रहे हैं। उनके पास से कुछ ऐसे डाक्‍यूमेंट मिले हैं, जिनके आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई है। जो सूचना प्राप्‍त हुई है, उसे प्रेस के साथ शेयर किया गया है। उन्‍हें ज्‍यूडीशियल रिमांड पर भेजा गया है।

उनका प्रयास है कि उन्‍हें पुलिस रिमांड में लिया जाए। उनके पास से जो भी सूचना प्राप्‍त हो सकती है। जिनसे उनके संबंध और संपर्क हैं, उनके जो हैंडलर हैं। उनके बारें में जानकारी हासिल की जा सके। उन्होंने आगे कहा कि वे किस मकसद से आनलाइन रेडिकलाइजेशन कर रहे थे, इसका पर्दाफाश हो सके। उन्‍होंने बताया कि उसके पास से जो भी चीजें मिली हैं, यहां पर गड़बड़ी फैलाने की पूरी आशंका रही है। तथ्‍यों के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई है। आतंकी संगठनों से उनकी सांठगांठ को लेकर जांच की जा रही है।

एडीजी लॉ एण्‍ड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रशांत कुमार ने सहारनपुर में धर्मांतरण के मामले में कहा कि धर्मांतरण के मामले में सरकार पूरी तरह से सख्‍त है। कोई भी व्‍यक्ति जो जोर-जबरदस्‍ती और गलत नीयत के साथ जबरन धर्मांतरण कराता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई है। सभी जिलों को धर्मांतरण कराने वालों पर नजर रखने और कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

एडीजी लॉ एण्‍ड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि गेमिंग ऐप के तहत बच्‍चों को बहला-फुसलाकर धीरे-धीरे धर्म विशेष की ओर सुनियोजित साजिश के तहत चीजें की गई है। इस संबंध में महाराष्‍ट्र से मुख्‍य आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। जो अन्‍य लोग इस कड़ी में आगे शामिल हैं, उनके खिलाफ भी साक्ष्‍य जुटाकर कर आगे कार्रवाई की जाएगी।

गोरखपुर से संवाददाता प्रदीप आनंद श्रीवास्तव की रिपोर्ट।

Exit mobile version