मथुराः एडीजी जोन आगरा राजीव कृष्ण एक दिवसीय वार्षिक निरीक्षण के लिए मथुरा पहुंचे। जहां एडीजी ने पुलिस लाइन, एसएसपी कार्यालय से लेकर मालगोदाम और दूसरे विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण किया और उनमें पाई गई कमियों में सुधार लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने पुलिस के वाहनों, दंगा नियंत्रण और रिकॉर्ड रूम का भी निरीक्षण किया।
यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई लूट के मामले में एडीजी ने कहा कि शासन को पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए वाहनों की डिमांड भेजी गई है, साथ ही मैन पावर भी बढ़ाई जाएगी। वृंदावन में जाम लगने और उसमें एंबुलेंस के फंसे रहने के सवाल पर एडीजी ने आश्वासन देते हुए जल्द ही एक विशेष कार्ययोजना बनाए जाने की बात कही। इससे पहले एडीजी ने जिले के जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की और बेहतर पुलिसिंग के साथ आमजनता को त्वरित न्याय देने पर जोर दिया। राजीव कृष्ण ने कहा कि महिला अपराध को लेकर पुलिस गंभीर है और बेहतर पुलिसिंग हो, इस पर काम किया जा रहा है।
एडीजी राजीव कृष्ण ने गोवर्धन में गुरु पूर्णिमा पर लगने वाले मेले को लेकर कहा कि व्यवस्थाओं को और बेहतर कैसे किया जा सके उस ओर काम किया जा रहा है।
मथुरा से संवाददाता शुभम चौधरी की रिपोर्ट