LS Election 2024: आम चुनाव 2024 में वोटरों के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रशासन और चुनाव आयोग एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। उल्लेखनीय है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कानपुर और अकबरपुर के कुछ बूथों पर मतदान प्रतिशत बहुत ही शर्मनाक रहा था। जबकि 2024 में इन बूथों पर मतदान प्रतिशत को कैसा बढ़ाया जाए, लोगों को मतदान केंद्र तक कैसे लाया जाए इन सब पर मंथन चल रहा है।
बीते लोकसभा चुनाव में कानपुर और अकबरपुर जिले की 10 विधानसभाओं के तहत 2214 बूथ ऐसे थे, जहां मतदान प्रतिशत 60 फीसद को भी छू नहीं पाया था। जिसके कारण कानपुर में मतदान प्रतिशत 51.65 फीसदी ही रहा। वहीं कानपुर में 10 बूथ ऐसे भी थे, जहां मतदान प्रतिशत 35 फीसदी भी पार नहीं कर पाया था।
मौसम की मार हर बार मतदान प्रतिशत को प्रभावित करने का काम करती है। वैसे भी आम चुनाव 2024 के दौरान जिस रूप में गर्मी है और अप्रैल में गर्मी पड़ रही है ऐसा लग रहा है कि मई के महीने में और ज्यादा गर्मी हो सकती है। ऐसे में चुनाव आयोग सुबह और शाम के समय मतदान प्रतिशत को बढ़ाने पर जोर दे रहा है क्योंकि दोपहर में मतदान प्रतिशत का वेग धीमा हो सकता है।
1. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इंटर कॉलेज, अर्मापुर- 31%
2. डा. सीवी रमन इंटर कॉलेज, एफ ब्लॉक पनकी- 32%
3. रामलला इंटर कॉलेज, रावतपुर नंबर-8- 32%
1. रेलवे ऑडिटोरियम अनवरगंज, रूम नंबर-2- 21.4%
2. रेलवे ऑडिटोरियम अनवरगंज, रूम नंबर-1- 28.8%
3. बालिका जूनियर हायर सेकेंड्री स्कूल, प्रेम नगर- 31.4%
1. अली मेमोरियल इंटर कॉलेज, बेकनगंज- 23.30%
2. चुंगी कार्यालय मुख्य भवन- 28.68%
3. आयशा सिद्दकी इंटर कॉलेज, बेकनगंज- 29.06%
1. चाचा नेहरू इंटर कॉलेज, गोविंद नगर- 30.22%
2. सेंट लॉरेंस कॉन्वेंट डबल रोड, बर्रा-2- 31.15%
3. श्री रतनशुक्ला इंटर कॉलेज, जूही खुर्द- 33.49%
1. बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, श्यामनगर- 21.71%
2. इंद्रा निकेतन विद्यालय, रेलबाजार- 22.71%
3. कैंटोनमेंट बोर्ड ऑफिस, मुख्य भवन, कैंट- 27.65%
1. पीआर पाठशाला उत्तरीपुरा -38.13%
2. पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिनौर- 43.12%
3. पीआर पाठशाला रावतपुर-43.92%
1. चिल्ड्रेन केयर एनएस सेकेंड्री स्कूल, विनायकपुर-31%
2. चंद्रावती सरस्वती कॉलेज, नया शिवली रोड-34%
3. डॉ नरेन्द्र सरस्वती विद्या निकेतन- 36%
1. मल्टी स्टोरी विद्यालय , सजारी- 34.44%
2. जेसी इंटरनेशनल स्कूल, परदेवनपुर-36.07%
3. एसजे एजुकेशन सेंटर, हंसपुरम -36.35%
1. प्रा. पा. असधना अतिरिक्त कक्ष- 39.74%
2. नया प्रा. घुघुवा 42.40%
3. प्रा. पा. पड़रीलालपुर 43.01%