Firozabad LS Election 2024: आम चुनाव 2024 के तहत 7 मई को तीसरे चरण का मतदान फिरोजाबाद में होना है जिसके लिए प्रशासन मुस्तैदी से अपने कार्य का निर्वहन करने में जुटी है और पोलिंग पार्टी भी अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो चुकी हैं। बता दें कि इस आम चुनाव में 7 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनका भविष्य 2024 के चुनाव से तय होना है।
यहां पर कुल कितने वोट हैं
Firozabad में टोटल 18 लाख 90 हजार 762 मतदाता हैं जिसमे पुरुष मतदाता की संख्या 10 लाख 11 हजार 815 है, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 78 हजार 864 हैं और 93 थर्ड जेंडर मतदाता हैं जो प्रत्याशियों का भविष्य अपने वोटिंग के अधिकार से सुनिश्चित करेंगे।
कितने बूथों का निर्माण हुआ है
यहां कुल 2053 बूथ है और 1285 मतदान केंद्र हैं जबकि 267 संवेदनशील बूथ है। जहां पर फोर्स की विशेष तैनाती का इंतज़ाम किया गया है वहीं मतदान स्थलों को 28 जोन और 188 सेक्टर में बाटा गया है।
सुरक्षा व्यवस्था क्या है यहां
भारत के सबसे बड़े आम चुनाव के मद्देनदर मतदान को निष्पक्ष कराने के लिए 27 कंपनी से ज्यादा पैरामिल्टरी फोर्स तैनात हैं। बता दें कि चुनाव के दौरान 3-3 फ्लाइंग स्क्वॉड स्टेटिक सर्विलांस की 15- 15 टीमें लगातार दौरे पर रहेंगी। इसके साथ ही जनपद के 116 कलस्टर मोबाइल, 44 क्यूआरटी, 28 जोनल मजिस्ट्रेट, 188 सेक्टर मजिस्ट्रेट मोबाइल, 188 सेक्टर पुलिस मोबाइल, 31 अंतर्जनपदीय बेरियर, 44 स्थानों पर पिकेट ड्यूटी चुनाव को संपन्न कराने के लिए मैदान पर हैं।