Site icon UP की बात

UP assembly by-election: आम चुनाव में सीट खोने के बाद उपचुनाव में यूपी के 9 विधानसभा सीटों पर भाजपा की नजर

After losing seats in general elections, BJP eyes 9 assembly seats of UP in by-elections

यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। वहीं आम चुनाव में हुए छति को लेकर, भाजपा की निगाहें उन 9 विधानसभा सीटों पर हैं जहां चुनाव होना है। जिन सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें मैनपुरी जिले की करहल सीट जहां से अखिलेश यादव , अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट जहां से अवधेश प्रसाद विधायक, अंबेडकरनगर जिले की कटेहरी से लालजी वर्मा और मुरादाबाद जिले की कुंदरकी सीट से जिया-उर-रहमान बर्क सपा से विधायक थे। वहीं जो सीटें बीजेपी के पास है उनमें फूलपुर संसदीय सीट से प्रवीण पटेल ने जीत दर्ज की, वे फूलपुर से विधानसभा चुनाव भी जीते थे।

प्रदेश में आम चुनाव 2024 के घात से उभरते हुए भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों पर जमीनी स्तर पर मंथन करना शुरू कर दिया है। यहां कुछ महीनों के अंदर ही उपचुनाव होने वाले हैं। भाजपा इन सीटों पर अपना वर्चस्व कायम करके अपनी खोई हुई जमीन को पाने की चाह में है साथ ही विपक्षियों को बड़ा संदेश देने के फिराक में है। गौरतलब है कि आम चुनाव के बाद कुछ विधायक सांसदी चुनाव जीत चुके हैं। ऐसे में विधायकों के इस्तीफे के कारण ये सीटें खाली हो गई हैं।

इन सीटों पर उपचुनाव

यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। वहीं आम चुनाव में हुए छति को लेकर, भाजपा की निगाहें उन 9 विधानसभा सीटों पर हैं जहां चुनाव होना है। जिन सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें मैनपुरी जिले की करहल सीट जहां से अखिलेश यादव , अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट जहां से अवधेश प्रसाद विधायक, अंबेडकरनगर जिले की कटेहरी से लालजी वर्मा और मुरादाबाद जिले की कुंदरकी सीट से जिया-उर-रहमान बर्क सपा से विधायक थे। वहीं जो सीटें बीजेपी के पास है उनमें फूलपुर संसदीय सीट से प्रवीण पटेल ने जीत दर्ज की, वे फूलपुर से विधानसभा चुनाव भी जीते थे।

इन सीटों पर सपा विधायकों पर लटक रही तलवार

भदोही लोकसभा से मिर्जापुर जिले के मझवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. विनोद कुमार सिंह जीते हैं। जबकि मीरापुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होंगे, क्योंकि यहां से RLD विधायक चंदन चौहान अब सांसद का पद ग्रहण कर चुके हैं। वहां इस साल फरवरी में हुए राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 सपा विधायकों पर तलवार लटक रही है। जिसके तहत मनोज पांडेय (ऊंचाहार), राकेश पांडेय (जलालपुर), अभय सिंह (गोसाईगंज), राकेश प्रताप सिंह (गौरीगंज), विनोद चतुर्वेदी (कालपी), पूजा पाल (चायल) सम्मिलित हैं।

बागी विधायकों से किसी भी प्रकार से सुलह नहीं

लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में 37 सीटों के साथ जीत दर्ज करने वाली और राजनेताओं को चौकाने वाली सपा उन बागी विधायकों को माफ करने के मूड में बिल्कुल नहीं है। इस संदर्भ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साफ-साफ कह दिया है कि उनके खिलाफ जल्द ही पार्टी कार्रवाई करने जा रही है। ऐसे में अगर सपा इन बागी विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर करती है और विधानसभा अध्यक्ष उन्हें अयोग्य घोषित कर देती है तो इन छह सीटों पर भी उपचुनाव होंगे।

Exit mobile version