माघ पूर्णिमा के स्नान के बाद प्रयागराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। रामनगरी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है, जिससे शहर की सड़कों और गलियों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। नया घाट से लेकर टेढ़ी बाजार चौराहे तक भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं।
दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था, निकासी के लिए अलग मार्ग
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं। सड़क पर बैरिकेडिंग लगाकर दोनों ओर से दर्शन की व्यवस्था की गई है, जबकि श्रद्धालुओं की सुगम निकासी के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
नो व्हीकल जोन घोषित, प्रशासन मुस्तैद
अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुख्य क्षेत्रों को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। अधिकारी सुबह से ही व्यवस्थाओं को संभालने में जुटे हुए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि पर उमड़ा भक्तों का सैलाब
श्रद्धालु हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि के दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं। कई किलोमीटर लंबी कतारें लगी हुई हैं, और हर क्षण भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है।