Site icon UP की बात

Loksabha Election 2024: मायावती के संज्ञान के बाद आंवला संसदीय सीट से बसपा के फर्जी प्रत्याशी का भंडाफोड़, केस दर्ज

Politicians have their eyes fixed on Deoria regarding Mayawati's next step

Politicians have their eyes fixed on Deoria regarding Mayawati's next step

Loksabha Election 2024: यूपी की आंवला लोकसभा संसदीय सीट से खुद को बहुजन समाज पार्टी का उम्मदीवार बताने वाले और फर्जी नामांकन पत्र भरने वाले सत्यवीर सिंह और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नीरज मौर्य के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी सहित कई अन्य धाराओं के तहत मुरदमा दर्ज किया गया है।

बता दें कि आंवला सीट से बसपा प्रत्याशी आबिद अली ने इससे संबंधित मामले में शहर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने स्पष्ट कहा था कि बसपा ने उन्हें अपना लीगल प्रत्याशी घोषित करके फॉर्म ए और फॉर्म बी भी जारी किया है, वहीं शाहजहांपुर के जलालाबाद निवासी सत्यवीर सिंह ने खुद को आंवला लोकसभा संसदीय सीट से बसपा से यहां का प्रत्याशी बताया था।

जांच होने पर पता चला घोल

पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जब जांच करना शुरू किया तब परत-दर-परत इस मामले के राज खुलते गए। पुलिस ने जांच में ये पाया कि सत्यवीर सिंह ने फर्जी दस्तावेजों के मदद से फॉर्म ए और फॉर्म बी को सिंबल अथॉरिटी के रूप में अपने नमांकन पत्र को एक साथ लगा दिया था। मामला यहीं तक नहीं रुका बल्कि इन फॉर्मों पर बसपा सुप्रीमों के नकली हस्ताक्षर भी थे जो हूबहू मायावती के सिग्नेचर से मैच खाते थे।

बसपा की तरफ से आबिद अली ही अधिकृत प्रत्याशी

मामले के तूल पकड़ने के बाद इसकी शिकायत बसपा की सुप्रीमों मायावती को की गई, जिसके बाद मायावती ने एक्शन लेते हुए सिंबल के संबंध में जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह से बातचीत की और बसपा ने यह साफ कर दिया कि उनके पार्टी से आंवला संसदीय सीट से प्रत्याशी आबिद अली ही हैं। फिर आबिक अली के नामांकन पत्र को जांचा गया तो सही पाया गया और सत्यवीर सिंह को फर्जीवाड़े का खेल खुल गया।

इस पूरे मामले में सपा के प्रत्याशी नीरज मौर्य का नाम भी

इस पूरे मसले में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नीरज मौर्य का नाम भी आया है। उनपर आरोप है कि वे सपा प्रत्याशी के इशारे पर सत्यवीर सिंह को बसपा का फर्जी प्रत्याशी बना रहे थे। संबंधित मामले में नीरज मौर्य के ऊपर फर्जी दस्तावेज तैयार करने, साजिश और जालसाज़ी करने में शामिल होने जैसे मामले सामने आए। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी के तथाकथित होने वाले प्रत्याशी सत्यवीर सिंह और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नीरज मौर्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 420, 467, 468, 471, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, 1989 की धारा 125 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं नीरज मौर्य पर बसपा के लिए फर्जी प्रत्याशी खड़ा करवाने और नाम खराब करने, फर्जी सिंबल और लेटर बनवाने के आरोप में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version