1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में हिंदुत्ववादी संगठनों की सक्रियता, ध्रुवीकरण की राजनीति होगी तेज

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में हिंदुत्ववादी संगठनों की सक्रियता, ध्रुवीकरण की राजनीति होगी तेज

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में हिंदू संगठनों की सक्रियता बढ़ी। विहिप सभी जिलों में प्रदर्शन करेगी। 'एक रहेंगे तो नेक रहेंगे' और 'बंटेंगे तो कटेंगे' जैसे नारों को मिलेगी नई धार।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में हिंदुत्ववादी संगठनों की सक्रियता, ध्रुवीकरण की राजनीति होगी तेज

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर पर्यटकों को निशाना बनाने की घटना ने उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में हिंदुत्व की राजनीति को फिर से धार देने का रास्ता खोल दिया है। विश्लेषकों का कहना है कि आने वाले समय में यह हमला ध्रुवीकरण की राजनीति को और तेज कर सकता है।

‘एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’ और ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारों को मिलेगा बल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही ‘एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दे चुके हैं। अब पहलगाम की घटना के बाद इस नारे को हिंदू एकता का प्रतीक बनाकर जनता के बीच दोबारा जोरशोर से उठाया जाएगा। साथ ही इस मुद्दे को राजनीतिक तौर पर हिंदू वोट बैंक को एकजुट करने में इस्तेमाल किया जा सकता है।

RSS और विहिप की रणनीति सक्रिय

  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे देश की एकता पर हमला बताया है। विश्लेषकों का कहना है कि संघ ने शुरुआत में विहिप के जरिए धरना-प्रदर्शन की रणनीति अपनाई है।
  • विहिप के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल ने कहा है कि सभी जिलों में प्रदर्शन कर आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।
  • पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के बयानों से स्पष्ट है कि सरकार भी आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की तैयारी में है।

पीएम मोदी का सख्त संदेश: ‘मिट्टी में मिला देंगे’

बिहार की मधुबनी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “आतंकियों और साजिशकर्ताओं को कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी। अब उन्हें मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।” यह बयान सीएम योगी के अतीक अहमद पर दिए गए पुराने बयान की याद दिलाता है, जब उन्होंने कहा था कि “माफिया को मिट्टी में मिला देंगे।”

राजनीति में ध्रुवीकरण के साफ संकेत

  • भाजपा पहलगाम हमले को हिंदू अस्मिता और राष्ट्रवाद के साथ जोड़ने की रणनीति पर काम कर रही है।
  • कांग्रेस, सपा जैसे विपक्षी दल ध्रुवीकरण की राजनीति का आरोप लगा रहे हैं।
  • रॉबर्ट वाड्रा ने सरकार पर धार्मिक विभाजन को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
  • अखिलेश यादव ने कहा, “आतंकी का कोई धर्म नहीं होता।”

साइड इफेक्ट: वक्फ बिल आंदोलन स्थगित

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने देश में माहौल को देखते हुए वक्फ बिल के खिलाफ प्रस्तावित आंदोलन को अस्थायी रूप से टाल दिया है। इससे साफ है कि पहलगाम घटना का प्रभाव सामाजिक और राजनीतिक दोनों स्तरों पर पड़ा है|

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...